Trending Photos
नई दिल्ली: PMC Bank Latest News: मुश्किल के दौर से गुजर रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के डिपॉजिटर्स अब रिफंड की जल्द से जल्द वापसी के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. MoneyControl में छपी खबर के मुताबिक PMC बैंक के डिपॉजिटर्स रिजर्व बैंक (RBI) और PMC बैंक के बोर्ड के खिलाफ याचिका दाखिल करेंगे.
डिपॉजिटर्स की मांग है कि समस्या का जल्द से जल्द हल निकाला जाए और उनके पैसों को लौटाया जाए. डिपॉजिटर्स का कहना है कि उनके पैसे कब वापस किए जाएंगे RBI और बैंक की तरफ से कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है. डिपॉजिटर्स की मांग है कि PMC बैंक को किसी दूसरे सरकारी बैंक या निजी बैंक के साथ मर्ज कर देना चाहिए, ताकि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें- महंगे पेट्रोल से मिलेगी राहत! भारत में बनेंगी Flex Fuel इंजन वाली गाड़ियां, सरकार करने जा रही है बड़ा ऐलान
MoneyControl में छपी खबर के मुताबिक PMC Bank के डिपॉजिटर्स एक्शन टीम के कोर्डिनेटर मंजीत सभरवाल (Manjeet Sabharwal) ने कहा है कि PMC बैंक के डिपॉजिटर्स RBI और PMC बैंक के बोर्ड के खिलाफ अपील की तैयारी में हैं. अगले कुछ दिनों में बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी अपील दाखिल कर सकते हैं. मंजीत ने कहा कि हम डिपॉजिट रिफंड के लिए 4 -6 महीने और इंतजार नहीं कर सकते हैं. इस मामले को अब 20 महीने गुजर चुके हैं. सभरवाल ने कहा कि PMC बैंक संकट की वजह से अब तक 150 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
रिजर्व बैंक ने 18 जून को सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Centrum Financial Services Limited) को एक स्मॉल फाइनेंस बैक (Small Finance bank -SFB) बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इससे 18 महीने बाद PMC बैंक के टेकओवर का रास्त साफ हो गया है. मार्च में रिजर्व बैंक ने ये कहा था कि बैंक की रिजोल्यूशन प्रक्रिया में कुछ वक्त लग सकता है कि क्योंकि इसकी वित्तीय हालत बेहद खराब है. हालांकि कुछ निवेशकों से ऑफर जरूर मिले हैं. सिंतबर, 2019 में RBI ने PMC बोर्ड को अपने हाथ में ले लिया था और कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए थे. जब HDIL को लोन में की गई घपलेबाजी का जब खुलासा हुआ तो ग्राहकों को पैसे निकालने पर रोक लगा दी गई. ये प्रतिबंध कई बार बढ़ाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- 'धरती पर न लौटने पाएं Jeff Bezos', 41000 लोगों ने याचिका पर किए दस्तखत, समझिए मामला
LIVE TV