AIIMS से निजी अस्पताल में रेफर होंगे चंद्रा कोचर के पति, इस आरोप में हुए थे गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1750850

AIIMS से निजी अस्पताल में रेफर होंगे चंद्रा कोचर के पति, इस आरोप में हुए थे गिरफ्तार

मुंबई की एक विशेष अदालत ने शनिवार (19 सितंबर) को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दे दी. दीपक कोचर पांच दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. 

AIIMS से निजी अस्पताल में रेफर होंगे चंद्रा कोचर के पति, इस आरोप में हुए थे गिरफ्तार

मुंबईः मुंबई की एक विशेष अदालत ने शनिवार (19 सितंबर) को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दे दी. दीपक कोचर पांच दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. फिलहाल, वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में भर्ती हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मामले में धन शोधन रोकथाम कानून (Money laundering law) के तहत इस महीने की शुरुआत में उन्हें गिरफ्तार किया था. वकील विजय अग्रवाल के नेतृत्व में कोचर की कानून टीम ने पीएमएलए की विशेष अदालत से अनुरोध किया कि उन्हें दिल्ली या गुरुग्राम में किसी निजी अस्पताल में स्थानांतरित करने की अनुमति दें.

ये भी पढ़ें-मुंबई वालों के लिए राहत की खबर, इस दिन से चलेंगी 500 लोकल ट्रेनें; रेलवे ने किया ऐलान

कोचर के वकीलों ने कहा कि उन्हें किडनी में पथरी की समस्या है और कुछ अन्य रोगों से भी वह ग्रसित हैं. विशेष न्यायाधीश मिलिंद कुर्तादिकर ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल या गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपने खर्च पर इलाज कराने की अनुमति दे दी.

अदालत ने कहा कि इस दौरान किसी से भी वह मुलाकात नहीं करेंगे. ईडी को कोचर की निगरानी के लिए एक सुरक्षा गार्ड भी तैनात करने का निर्देश दिया गया. अदालत ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी को उपयुक्त जेल में भेजना चाहिए. कोचर की मौजूदा न्यायिक हिरासत तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है.

Trending news