Trending Photos
दिल्ली: अगर आपने डाकघर में बचत खाता खुलवाया हुआ है लेकिन समय की कमी के चलते आप डाकघर नहीं जा पाते हैं तो अब आपकी बहुत बड़ी परेशानी खत्म हो गई है. बैंकों की तरह डाकघर भी अपडेट हो गए हैं जिसका फायदा ग्राहकों को बखूबी मिल रहा है. तो आप भी देर मत कीजिए. अगर आपने अभी तक इस सुविधा का फायदा नहीं उठाया है तो देर मत कीजिए.
बैंक में खाता रखने वाले लोग तो इंटरनेट बैंकिंग से पूरी तरह वाकिफ हैं लेकिन अब ये सुविधा डाकघर के खाताधारकों को भी मिलना शुरू हो गई है. अब ग्राहक भारतीय डाक इंटरनेट बैंकिंग को बिना परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं. डाकघर की नेटबैंकिंग के जरिए पैसों का लेन-देन तो आप कर ही सकते हैं, इसके साथ ही आरडी, पीएफ, एनएससी स्कीम से संबंधित सभी काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
1- डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर विजिट करें
2- बायें तरफ दिए गए ऑप्शन में जाकर ऑनलाइन बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें
3- इसके बाद ब्राउजर पर नई विंडो ओपन करने के लिए री-डायरेक्ट को ओके करें
4- अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें
5- अगर नेटबैंकिंग यूजर आईडी नहीं बनी है तो विंडो में नीचे दिए गए New User Activation विकल्प पर क्लिक करें
6- कस्टमर आईडी और अकाउंट आईडी दर्ज करें और आगे बढ़ें
7- आपके खाते से जुड़ी कुछ और जानकारी मांगी जाएंगी
8- जानकारी दर्ज करने के बाद आपसे पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा
9- पासवर्ड बनने के बाद नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड एक्टिव हो जाएगा, इसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं
10- किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 18004252440 पर कॉल या dopebanking@indiapost.gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं
ये भी पढ़ें: FD पर SBI से भी ज्यादा ब्याज दे रहे ये बैंक, 7.5 परसेंट तक मिल रहा है रिटर्न, चेक करिए
डाकघर की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए कुछ शर्तें लागू हैं. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वैलिड सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट वाले, KYC संबंधी दस्तावेज जरूरी हैं. इसके अलावा अकाउंट से मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. इन सभी शर्तों को पूरा करने वाला ही अपने खाते का इस्तेमाल कर पाएगा.
LIVE TV: