Central Vista Project: 'कर्तव्य पथ' के आसपास होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, दिल्ली पुलिस के जवान और निजी सुरक्षा गार्ड होंगे तैनात
Advertisement
trendingNow11342731

Central Vista Project: 'कर्तव्य पथ' के आसपास होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, दिल्ली पुलिस के जवान और निजी सुरक्षा गार्ड होंगे तैनात

Central Vista: सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के पीछे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई चोरी न हो और नई सुविधाओं को नुकसान न पहुंचे.कम से कम दो महीने तक पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्ड की भारी तैनाती रहेगी.

Central Vista Project: 'कर्तव्य पथ' के आसपास होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, दिल्ली पुलिस के जवान और निजी सुरक्षा गार्ड होंगे तैनात

Kartavya Path: राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट (India Gate) के बीच स्थित ‘‘कर्तव्य पथ’’ की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस (Police) के जवानों के साथ ही 80 से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड (Security Guard) भी उठाएंगे,  ताकि नई सुविधाओं को चोरी होने और नुकसान से बचाया जा सके. एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम दो महीने तक पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्ड की भारी तैनाती रहेगी. हालांकि, आगंतुकों (Visitors) के लिए कोई सख्त प्रतिबंध नहीं होगा.

परियोजना की कार्यकारी एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने पूरे गलियारे को पांच हिस्सों में विभाजित किया है - इंडिया गेट, सी-हेक्सागोन से मान सिंह रोड, मान सिंह रोड से जनपथ, जनपथ से रफी ​​मार्ग और रफी मार्ग से विजय चौक.

साफ-सफाई बनाए रखना एक चुनौती
योजना के तहत इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक गार्डन एरिया में खाद्य सामग्री की अनुमति नहीं होगी. अधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई बनाए रखना एक चुनौती होगी, क्योंकि (कर्तव्य पथ के) उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग पर पहुंचेंगे, जिसे राष्ट्रीय राजधानी में सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान माना जाता है.

बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी रहेंगे तैनात
अधिकारी कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के साथ पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों को भी इस इलाके में तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है. सफाई कर्मचारियों की बड़ी टीम तैनात की जाएगी. पूरे हिस्से में 80 से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. हमने दिल्ली पुलिस से अपने जवानों को भी तैनात करने का अनुरोध किया है.’’

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के पीछे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई चोरी न हो और नई सुविधाओं को नुकसान न पहुंचे.

सिर्फ वेंडिंग जोन में चलेंगी आइसक्रीम गाड़ियां
एक अन्य अधिकारी ने सुविधाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि इंडिया गेट के पास दो ब्लॉक हैं और प्रत्येक ब्लॉक में आठ दुकानें हैं. उन्होंने कहा कि आइसक्रीम गाड़ियां के केवल वेंडिंग जोन में ही चलने की अनुमति होगी. पूरे मार्ग पर 1,125 वाहनों के लिए पार्किंग (Parking) की जगह बनाई गई है. इंडिया गेट के पास 35 बसों के लिए भी पार्किंग की जगह बनाई गई है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news