PNB Hike MCLR: पीएनबी के ग्राहकों को तगड़ा झटका! आज से बढ़ गई आपकी EMI, चेक करें नए रेट्स
Advertisement

PNB Hike MCLR: पीएनबी के ग्राहकों को तगड़ा झटका! आज से बढ़ गई आपकी EMI, चेक करें नए रेट्स

PNB Hike MCLR: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जुलाई 2022 से अपने फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 आधार अंकों (BPS) की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. आइये जानते हैं अपडेट.

PNB Hike MCLR: पीएनबी के ग्राहकों को तगड़ा झटका! आज से बढ़ गई आपकी EMI, चेक करें नए रेट्स

PNB Hike MCLR: बढ़ती महंगाई के बाद आम लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आप ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जुलाई 2022 से अपने फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 आधार अंकों (BPS) की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. बैंक ने लेंडिंग रेट को 8.50 से बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया है, यानी अब आपकी EMI बढ़ जाएगी. संशोधित दर आज यानी 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गईं हैं. आइये जानते हैं अब नई ब्याज दरें.

जानिए कितना बढ़ा MCLR

- पीएनबी की एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, एक साल की एमसीएलआर 7.40 से बढ़ाकर 7.55 फीसदी कर दी गई है.
- इसके अलावा एक महीने और तीन महीने के एमसीएलआर को 15 आधार अंक बढ़ाकर क्रमश: 6.90, 6.95 और 7.05 प्रतिशत कर दिया गया है.
- इसके साथ ही छह महीने की एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.25 फीसदी और तीन साल की एमसीएलआर को 7.85 फीसदी कर दिया गया है.

MCLR क्या है?

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) बेस रेट सिस्टम के विकल्प के रूप में है और यह बैंकों के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है. यानी ये वोई रेट है जिसके नीचे आपको बैंक उधार न दे सकता है. एमसीएलआर समय-समय पर बदलता रहता है. इसकी अवधि ओवरनाइट से लेकर तीन साल तक की हो सकती है. बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 50 आधार अंक (BPS) बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया. इसके बाद लगभग सभी बैंकों ने ओने रेट्स में बदलाव करना शुरू कर दी. इसके अल्वा बैंकों ने एफडी रेट्स बढ़ने भी शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- GST Council Meeting: टैक्स में छूट पर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर गदगद हुए लोग

Trending news