PVR Inox: अब से पीवीआर में मूवी देखते टाइम आपको महंगे-महंगे पॉपकॉर्न खरीदने की जरूरत नहीं क्योंकि सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसके बाद में आपको सिनेमाघरों में सस्ता खाना मिलेगा.
Trending Photos
PVR Inox: अगर आप भी पीवीआर में मूवी देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने आपको बड़ा तोहफा दे दिया है. अब से पीवीआर में मूवी देखते टाइम आपको महंगे-महंगे पॉपकॉर्न खरीदने की जरूरत नहीं क्योंकि सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसके बाद में आपको सिनेमाघरों में सस्ता खाना मिलेगा.
40 प्रतिशत तक हो गया सस्ता
मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर आइनॉक्स (INOX) ने खाद्य और पेय पदार्थों की कीमतों में 40 प्रतिशत तक की कटौती की है. इससे पहले कंपनी को सोशल मीडिया पर अपनी दरों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा था. कंपनी ने कहा कि उसने सोमवार से बृहस्पतिवार तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच 99 रुपये से शुरू होने वाले फूड कॉम्बो पेश किए. इसके अलावा सप्ताहांत में उसने पॉपकॉर्न और पेप्सी के लिए विशेष पेशकश की.
फैमिली मील कॉम्बो का मिलेगा फायदा
पीवीआर आईनॉक्स ने कहा है कि सप्ताहांत के दौरान फिल्में देखने वाले ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ का दावा कर सकते हैं, जिसमें आकर्षक कीमत वाले ‘फैमिली मील कॉम्बो’ भी शामिल हैं. इससे भोजन और पेय पदार्थों (एफएंडबी) के खर्च में 40 प्रतिशत तक की कमी आएगी.
फिल्मों देखने वालों की जेब नहीं होगी ढीली
पीवीआर आईनॉक्स के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने बयान में कहा है कि हम अपनी एफएंडबी मूल्य निर्धारण रणनीति के बारे में उपभोक्ताओं के विचारों को अच्छी तरह से सुन रहे हैं और इसलिए हमने किफायती एफएंडबी पेशकश तैयार की हैं, जो फिल्म देखने वालों को पसंद आएंगी.
घटा दी गई है जीएसटी
आपको बता दें हाल ही में हुई जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक में सिनेमाहॉल में मिलने वाले खाने के सामान पर जीएसटी घटाने का फैसला लिया है. सिनेमा हॉल में मिलने वाले फूड एंड बेवरेज पर जीएसटी को 18 फीसदी से कम करके पांच फीसदी कर दिया गया है, जिसके बाद में यहां मिलने वाला खानेपीने का सामान सस्ता हो गया है.
इनपुट - भाषा एजेंसी