ब्रेक्जिट पर रघुराम राजन ने कहा- RBI किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तैयार
Advertisement
trendingNow1294671

ब्रेक्जिट पर रघुराम राजन ने कहा- RBI किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तैयार

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक ब्रिटेन के जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने यानी ब्रेक्जिट के पक्ष में फैसला आने के मद्देनजर बाजार पर निगाह रखे हुए है और किसी भी तरह की अस्त-व्यवस्तता की स्थिति में पहल करने के लिए तैयार है। राजन ने एक बयान में कहा कि धीरे-धीरे स्पष्ट हो रहा है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर हो गया है।

ब्रेक्जिट पर रघुराम राजन ने कहा- RBI किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तैयार

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक ब्रिटेन के जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने यानी ब्रेक्जिट के पक्ष में फैसला आने के मद्देनजर बाजार पर निगाह रखे हुए है और किसी भी तरह की अस्त-व्यवस्तता की स्थिति में पहल करने के लिए तैयार है। राजन ने एक बयान में कहा कि धीरे-धीरे स्पष्ट हो रहा है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘आरबीआई सभी बाजारों पर निगाह रखे हुए है, हम बाजार में अस्त-व्यस्तता और अफरा-तफरी की स्थिति में पहल करने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बाजार ब्रेक्जिट के परिणाम को जज्ब करने की कोशिश कर रहा है जिससे विश्व भर के वित्तीय बाजारों में भारी गिरावट आई है।’ राजन ने कहा, ‘आवश्यकता पड़ने पर पहल करने के लिए तैयार हैं।’ भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी तत्व मजबूत हैं, अल्पकालिक वाह्य ऋण कम है और विदेशी मुद्रा भंडार विशाल हैं और इससे देश को आने वाले दिनों में मजबूती से खड़े रहने में मदद मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘रिजर्व बैंक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर बाजारों के घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है और वह नकदी समर्थन (डालर और रुपया दोनों में) समेत सभी आवश्यक कदम उठाएगी ताकि वित्त बाजारों में व्यवस्था कायम रहे।’

Trending news