53 करोड़ का ऑर्डर और 52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर शेयर, एक दिन में ही हो गया कमाल!
Advertisement
trendingNow11976612

53 करोड़ का ऑर्डर और 52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर शेयर, एक दिन में ही हो गया कमाल!

Railway PSU Stock: रेलवे कंपनियों के शेयर्स मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Share Price) का स्टॉक आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. 

53 करोड़ का ऑर्डर और 52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर शेयर, एक दिन में ही हो गया कमाल!

Railway PSU Stock: रेलवे कंपनियों के शेयर्स मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Share Price) का स्टॉक आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. कंपनी को गुजरात इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिल गया है, जिसके बाद में कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए हैं. आज के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई 296.35 पर पहुंच गया. यह एक टेली-कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. 

बीएसई पर रेलटेल कॉर्प का शेयर आज 288.90 के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9355.35 करोड़ रुपये हो गया. फर्म के कुल 4.32 लाख शेयरों में 12.61 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

6 महीने में कंपनी का शेयर 138.76 फीसदी बढ़ा

रेलटेल कंपनी का स्टॉक पिछले एक महीने में 36.95 फीसदी यानी 77.95 रुपये बढ़ा है. एक महीने पहले कंपनी का स्टॉक 210.95 के लेवल पर था. वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने 138.76 फीसदी यानी 167.90 रुपये की बढ़त देखने को मिली है.  

क्या है शेयर का RSI?

रेलटेल का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 75.5 पर है, जो यह दर्शाता है कि स्टॉक ओवरबॉट नहीं है. स्टॉक का एक साल का बीटा 0.1 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. रेलटेल का स्टॉक 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक है.

5 साल में कितना रहा रेवेन्यू?

कंपनी के रेवेन्यू की बात की जाए तो वह पिछले 5 साल में 52.87 करोड़ रुपये रहा है. रेलटेल कॉर्पोरेशनएक मिनी रत्न (कैटेगिरी-I) पीएसयू कंपनी है जोकि देश में टेली-कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम करती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news