Bullet Train Project: अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का किराया और रफ्तार क्या होगा? पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सरकार यात्रियों की सुविधाओं पर दिन-रात तेजी से काम कर रही है.
Trending Photos
Bullet Train Ticket Price: अहमदाबाद से मुंबई के रूट पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर तेजी से काम चल रहा है. केंद्र सरकार का टारगेट है किसी भी हाल में इस रूट पर 2026 तक बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाए. पिछले दिनों खबर आई कि देश में आने वाले समय में जापान से बुलेट ट्रेन मंगाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि अपने देश में ही हाई स्पीड ट्रेनों और इनसे जुड़े सिग्नलिंग सिस्टम को तैयार किया जा सकेगा. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में और तेजी आने की उम्मीद है. इन सभी अपडेट के बीच लोगों को भी देश की पहली बुलेट ट्रेन चलने का बेसब्री से इंतजार है.
बुलेट ट्रेन के 2026 तक शुरू होने की उम्मीद
अभी तक बुलेट ट्रेन शुरू होने की डेडलाइन को आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सरकार इसे साल 2026 में आम लोगों के लिए शुरू कर देगी. ऐसे में लोग यह भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का किराया और रफ्तार क्या होगा? पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा था कि सरकार यात्रियों की सुविधाओं पर दिन-रात तेजी से काम कर रही है. बातचीत के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के किराये को लेकर भी इशारा किया था.
किराये पर किसी तरह का फैसला नहीं किया गया
रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा था कि अभी इसके किराये को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं किया गया है. लेकिन यह लोगों के लिए पॉकेट फ्रेंडली रहेगा. इसके लिए फर्स्ट एसी के किराये को आधार बनाया जा रहा है, जो कि बहुत ज्यादा नहीं है. यानी उन्होंने बातचीत के दौरान यह इशारा किया कि पहली बुलेट ट्रेन का किराया फर्स्ट एसी के टिकट के आसपास हो सकता है. उन्होंने बातचीत में यह भी कहा था कि बुलेट ट्रेन का किराया फ्लाइट से कम होगा और इसमें सुविधाएं भी अच्छी मिलेंगी.
508 किमी की दूरी में कुल 12 स्टेशन होंगे
बुलेट ट्रेन का किराया क्या होगा? इसको लेकर आधिकारिक जानकारी प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ही जारी की जाएगी. अभी इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है. आपको बता दें कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच 508 किमी की दूरी में कुल 12 स्टेशन होंगे. दिल्ली से वाराणसी तक जाने वाली बुलेट ट्रेन के गौतबुद्धनगर जिले में दो स्टॉपेज होंगे. दिल्ली के सराय काले खां से चलने के बाद इसका पहला स्टॉपेज नोएडा सेक्टर-148 में होगा. दूसरा स्टॉपेज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होगा.