Railway Ticket: ट्रेन टिकट में जरूर होनी चाहिए ये अहम जानकारी, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने, ध्यान से देखें
Advertisement
trendingNow11687359

Railway Ticket: ट्रेन टिकट में जरूर होनी चाहिए ये अहम जानकारी, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने, ध्यान से देखें

Train Ticket: कई बार यात्रियों को रेलवे काउंटर से भी टिकट लेनी पड़ती है. ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा लोगों तक पहुंचाई जा रही है लेकिन फिर भी लोग कई बार काउंटर से भी टिकट ले लेते हैं. ऐसे में जब भी काउंटर से टिकट लें तो टिकट में मेंशन कुछ जरूरी चीजों की जांच जरूर कर लें.

Railway Ticket: ट्रेन टिकट में जरूर होनी चाहिए ये अहम जानकारी, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने, ध्यान से देखें

Railway: देश में यात्रा करने के कई साधन मौजदू हैं. इनमें रेलवे भी यात्रा करने का एक सुगम साधन है. रेलवे के जरिए लंबी दूरी की यात्रा भी काफी आसानी से की जा सकती है. वहीं छोटी दूरी की यात्रा भी रेलवे के जरिए बड़े आराम से कट जाती है. हालांकि यात्रियों को रेलवे से यात्रा करने से पहले जरूरी टिकट भी लेनी चाहिए, लेकिन जब भी रेलवे से यातायात करें तो ट्रेन की टिकट को अच्छे से जांच जरूर लें, वरना लेने के देने भी पड़ सकते हैं.

रेलवे टिकट
दरअसल, कई बार यात्रियों को रेलवे काउंटर से भी टिकट लेनी पड़ती है. ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा लोगों तक पहुंचाई जा रही है लेकिन फिर भी लोग कई बार काउंटर से भी टिकट ले लेते हैं. ऐसे में जब भी काउंटर से टिकट लें तो टिकट में मेंशन कुछ जरूरी चीजों की जांच जरूर कर लें.

इनकी जांच जरूर करें
- टिकट में देखें कि जिस स्टेशन पर आप हैं और जिस स्टेशन तक आपको जाना है, उनका नाम सही से टिकट में दर्ज किया गया हो.
- टिकट में तारीख भी दर्ज की जाती है. ऐसे में टिकट पर दर्ज तारीख पर भी ध्यान दें.
- आपने किसी तरह की ट्रेन की टिकट ली है... सामान्य, पैसेंजर, सुपरफास्ट, मेल आदि की जानकारी भी टिकट में दर्ज होती है, उनके बारे में भी चेक करें.
- अगर कंफर्म टिकट ली है तो उसमें बुकिंग सीट का नंबर और कोच नंबर भी दर्ज होगा. इसकी भी ठीक से जांच करें.
- रिजर्वेशन टिकट में उस व्यक्ति का नाम भी होगा, जिसको यात्रा करनी है. ऐसे में नाम की भी जांच की जानी चाहिए.
- इसके साथ ही रिजर्वेशन टिकट में पीएनआर नंबर भी दर्ज होता है. इस नंबर को भी चेक करें.

जरूर पढ़ें:                                     

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news