LPG Gas New Price: राजस्‍थान में ₹450 का उज्‍ज्‍वला योजना वाला स‍िलेंडर, ब‍िहार-UP समेत आपके यहां क्‍या है रेट?
Advertisement
trendingNow12039939

LPG Gas New Price: राजस्‍थान में ₹450 का उज्‍ज्‍वला योजना वाला स‍िलेंडर, ब‍िहार-UP समेत आपके यहां क्‍या है रेट?

LPG Price in delhi: 450 रुपये में गैस स‍िलेंडर लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत आयोजित शिविर में रज‍िस्‍ट्रेशन कराना होगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार हर लाभार्थी को 450 रुपये में हर महीने एक सिलेंडर मिलेगा.

LPG Gas New Price: राजस्‍थान में ₹450 का उज्‍ज्‍वला योजना वाला स‍िलेंडर, ब‍िहार-UP समेत आपके यहां क्‍या है रेट?

LPG Cylinder New Price List: राजस्थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों और बीपीएल पर‍िवारों को 450 रुपये में गैस स‍िलेंडर देने का ऐलान क‍िया था. पात्र लाभार्थ‍ियों को 1 जनवरी से इसका फायदा म‍िलना शुरू हो गया. इन पर‍िवारों को गहलोत सरकार 500 रुपये में स‍िलेंडर मुहैया करा रही थी. यानी भाजपा सरकार के सत्‍ता में आने के बाद लाभार्थी पर‍िवारों को 50 रुपये स‍िलेंडर का सीधा फायदा हुआ है. व‍िधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थ‍ियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की बात कही थी.

क‍िन्‍हें म‍िलेगा फायदा
450 रुपये में गैस स‍िलेंडर लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत आयोजित शिविर में रज‍िस्‍ट्रेशन कराना होगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आदेशानुसार एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत प्रत्‍येक परिवार (उज्ज्वला और बीपीएल कैटेगरी) को 450 रुपये में हर महीने एक सिलेंडर मिलेगा. यद‍ि कोई एक महीने में दो सिलेंडर लेता है तो उसे एक ही सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा म‍िलेगा.

ब‍िहार में क‍ितने का स‍िलेंडर
पटना में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत 1001 रुपये है. यहां केंद्र सरकार की तरफ से उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों को 300 रुपये की सब्‍स‍िडी दी जा रही है. इस तरह स‍िलेंडर की कीमत घटकर 701 रुपये रह गई. यानी राजस्‍थान के मुकाबले 251 रुपये का अत‍िर‍िक्‍त भुगतान करना होगा.

यूपी में क‍ितना करना होगा भुगतान
सूबे की राजधानी लखनऊ में गैस स‍िलेंडर की कीमत 940.5 रुपये है. सरकार की 300 रुपये की सब्‍स‍िडी के बाद इसकी कीमत घटकर 640.5 रुपये रह जाती है. यानी यहां भी राजस्‍थान के मुकाबले करीब 190 रुपये ज्‍यादा का भुगतान करना पड़ रहा है.

द‍िल्‍ली में स‍िलेंडर की कीमत
राजधानी द‍िल्‍ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत 903 रुपये है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थी और बीपीएल पर‍िवारों को 300 रुपये की सब्‍स‍िडी म‍िलने के बाद स‍िलेंडर की कीमत घटकर 603 रुपये रह जाती है.

मध्‍य प्रदेश में स‍िलेंडर की कीमत
यहां घरेलू गैस स‍िलेंडर 908.5 रुपये का है. यहां पर भी 300 रुपये की केंद्र सरकार की सब्‍स‍िडी म‍िलने के बाद स‍िलेंडर का रेट घटकर 608.5 रुपये रह जाता है.

पंजाब-हर‍ियाणा में क‍ितने का स‍िलेंडर
पंजाब के अमृतसर में 14.2 क‍िलो वाले गैस स‍िलेंडर की कीमत 944 रुपये है. इस पर 300 रुपये की सब्‍स‍िडी का फायदा म‍िलने के बाद यह घटकर 644 रुपये का रह जाता है. इसी तरह हर‍ियाणा के गुड़गांव में स‍िलेंडर 911.5 रुपये का है. 300 रुपये की सब्‍स‍िडी म‍िलने के बाद कीमत ग‍िरकर 611.5 रुपये रह जाती है.

राजस्‍थान में कैसे म‍िलेगा फायदा
गैस कंपनियों ने जयपुर में 14.2 किलो वाले स‍िलेंडर की कीमत 906.5 रुपये तय की है. केंद्र की तरफ से लाभार्थ‍ियों को 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. इस तरह स‍िलेंडर घटकर 606 रुपये का रह गया. लेक‍िन 450 रुपये से ऊपर की 156 रुपये की सब्‍स‍िडी राज्‍य सरकार की तरफ से दी जाएगी. योजना के तहत सालभर में 12 स‍िलेंडर म‍िलने का प्रावधान है.

सब्‍स‍िडी लेने की प्रक्र‍िया
स‍िलेंडर लेते समय आपको बाजार कीमत के अनुसार भुगतान करना होगा. उदाहरण के ल‍िए द‍िल्‍ली में स‍िलेंडर 903 रुपये का है तो आपको ड‍िलीवरी के समय 903 रुपये का भुगतान करना होगा. बाद में आपके खाते में सब्‍स‍िडी की राश‍ि जमा कर दी जाएगी. इसमें से 300 रुपये की सब्‍स‍िडी केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही है.

Trending news