Star Health IPO: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) कंपनी का IPO आज यानी 30 नवंबर को खुल गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Trending Photos
नई दिल्ली: शेयर बाजार के बादशाह निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) कंपनी का IPO आज यानी 30 नवंबर को खुल गया है. इस आईपीओ से कंपनी ने 7,249 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 870-900 रुपये है. आइए जानते हैं इस कंपनी और इसके आईपीओ के बारे में सबकुछ.
गौरतलब है कि कंपनी का इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसके प्रीमियम की कीमत 10 रुपये कम हो गई. कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में बताया कि उसने एंकर निवेशकों को 900 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,57,45,901 इक्विटी शेयरों के आवंटन को तय है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं सबकुछ.
ये भी पढ़ें- दोगुनी होगी पेंशन! हटने वाली है 15000 रु की लिमिट, EPS पर जानिए नया अपडेट
सबसे पहले नजर डालते हैं कंपनी के प्राइस बैंड पर तो आपको बता दें कि स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस के आईपीओ के लिए 870 से 900 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी का कैपिटल बेस बढ़ाने में करेगी.
अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि यह ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलेगा और 3 दिन बाद, 2 दिसंबर, 2021 को बंद होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 7249 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. आपको बता दें कि इस IPO के तहत 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर और करीब 5,249 करोड़ रुपये के इक्विटी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बिक्री किए जाएंगे.
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ के लिए लॉट में बोली लगाई जा सकती है. एक लॉट में कंपनी के कुल 16 शेयर होंगे. इस तरह निवेशक को एक लॉट के लिए करीब 14,400 रुपये निवेश करने पड़ेंगे. यानी आपको कम से कम 14400 रुपये निवेश करना होगा.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को न्यू ईयर से पहले मिला तोहफा! सरकार ने किया नए वेतनमान का ऐलान
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर 10 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे. अगर आप भी इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो फटाफट कर लें.
स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) कंपनी की शुरुआत 2006 में हुई थी. आपको बता दें कि यह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बीमा कंपनियों में से एक है. फिस्कल ईयर 2021 में इसका मार्केट शेयर 15.8% पर रहा. यह कंपनी रिटेल हेल्थ, ग्रुप हेल्थ, पर्सनल एक्सिडेंट और ओवरसीज ट्रैवल सेगमेंट में बीमा बेचती है. प्रस्तावित IPO के बाद Star Health लिस्टेड मार्केट की चौथी सबसे बड़ी बीमा कंपनी बन जाएगी.