रतन टाटा की इस कंपनी पर लोगों को भरोसा, हर दिन 194 करोड़ का मुनाफा, शेयर होल्डर्स को भी किया खुश
Advertisement
trendingNow12244926

रतन टाटा की इस कंपनी पर लोगों को भरोसा, हर दिन 194 करोड़ का मुनाफा, शेयर होल्डर्स को भी किया खुश

टाटा के नाम को लोग भरोसे के साथ जोड़कर देखते हैं. टाटा की गाड़ियां हो या टाटा की स्टील लोग आंख बंद कर टाटा पर भरोसा कर लेते है.नमक से लेकर लोहे तक बनाने वाली इस कंपनी के साथ लोगों का सालों पुराना रिश्ता है.

TATA

Tata Motors: टाटा के नाम को लोग भरोसे के साथ जोड़कर देखते हैं. टाटा की गाड़ियां हो या टाटा की स्टील लोग आंख बंद कर टाटा पर भरोसा कर लेते है.नमक से लेकर लोहे तक बनाने वाली इस कंपनी के साथ लोगों का सालों पुराना रिश्ता है. इसी भरोसे के दम पर टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स ने चौथी तिमाही में बड़ा मुनाफा कमाया है. टाटा पंच, नेक्सॉन जैसी गाड़ियों की बंपर सेल के दम पर वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तीन गुना होकर 17,528.59 करोड़ रुपए पहुंच गया.  

टाटा की कंपनी पर भरोसा  

ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 1000% से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 2689 करोड़ रुपए रहा था. चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स ने सालाना आधार पर 218.93% बढ़कर 17,528.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 5,496.04 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हासिल किया था.  

टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 17,528.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी 90 दिनों में कंपनी ने हर दिन करीब 194 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इसकी सूचना देते हुए कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,19,986.31 करोड़ रुपये रहा, जो  पिछले साल समान तिमाही में  1,05,932.35 करोड़ रुपये था.  

अच्छे नतीजों, शानदार मुनाफे का असर टाटा मोटर्स के शेयरों पर दिख सकता है. पिछले एक साल में टाटा मोटर्स का शेयर 100% से अधिक का रिटर्न दे चुका है. अच्छे नतीजों से खुश कंपनी ने अपने शेयरधारकों को भी खुश करने वाली बात कही है. टाटा मोटर्स ने  31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 6 रुपए या 300 प्रतिशत का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है.

इन दो गाड़ियों को बोलबाला 
टाटा मोटर्स के दो वैरिएंट में बंपर सेल हुई है. मार्च 2024 में टाटा मोटर्स ने पंच की 17,547 यूनिट और नेक्सॉन की 14,058 यूनिट बेचीं हैं. पंच की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 61% की वृद्धि देखी गई है. कंपनी ने माना कि पंच मॉडल उनका टॉप परफॉर्मेंस वाला मॉडल है. वहीं नेक्सॉन सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है. इतना ही नहीं ईवी सेक्टर में भी टाटा की गाड़ियां धूम मचा रही है. भारत में सबसे अधिक ईवी कार सेल करने वाली कंपनी में से एक टाटा मोटर्स है.  

TAGS

Trending news