RBI Updates: कोरोना संकट पर RBI की 'आर्थिक वैक्सीन' बैंकों, हेल्थ इमरजेंसी के लिए खोले राहत के दरवाजे
topStories1hindi895420

RBI Updates: कोरोना संकट पर RBI की 'आर्थिक वैक्सीन' बैंकों, हेल्थ इमरजेंसी के लिए खोले राहत के दरवाजे

RBI Governor Shaktikanta Das Press Conference Updates: पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चपेट में है, रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई राहतों का ऐलान किया.

RBI Updates: कोरोना संकट पर RBI की 'आर्थिक वैक्सीन' बैंकों, हेल्थ इमरजेंसी के लिए खोले राहत के दरवाजे

RBI Governor Press Conference News Updates: देश कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर की चपेट में है, जिसका सबसे ज्यादा असर छोटे उद्योगों, MSME, स्मॉल फाइनेंस बैंक्स और इंडीविजुअल्स पर हुआ है. इन सभी को राहत पहुंचाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं. हालांकि उम्मीद थी कि RBI लोन मोराटोरियम (Loan Moratorium) को लेकर कोई बड़ा ऐलान करेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं कहा गया. एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि शायद रिजर्व बैंक इस बात का इंतजार करना चाहता है कि इन कदमो का बैंकों पर क्या असर होता है, शायद अगली पॉलिसी में मोराटोरियम को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है. 


लाइव टीवी

Trending news