नोटबंदी के बाद पहली बार दिखा Real Estate में उछाल, 8 शहरों में बढ़ी बिक्री
Advertisement
trendingNow1422792

नोटबंदी के बाद पहली बार दिखा Real Estate में उछाल, 8 शहरों में बढ़ी बिक्री

नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद मकान की कीमतें गिरने के साथ ही रीयल एस्‍टेट क्षेत्र में थोड़ा उछाल देखने को मिला है.

अनसोल्‍ड मकानों की संख्या 17 प्रतिशत गिरकर 4,97,289 इकाई रही. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद मकान की कीमतें गिरने के साथ ही रीयल एस्‍टेट क्षेत्र में थोड़ा उछाल देखने को मिला है. देश के 8 बड़े शहरों में इस वर्ष की पहली छमाही में बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 1.24 लाख इकाई रही. जमीन-जायदाद से जुड़ी परामर्श देने वाली कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया के मुताबिक वह दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद के प्रॉपर्टी बाजार पर नजर रखती है. 

जनवरी से जून 2018 के बीच आवासीय परियोजनाएं बढ़ीं
फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जनवरी से जून 2018 के दौरान नई आवासीय परियोजनाएं 46 प्रतिशत बढ़कर 91,739 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में 62,738 इकाई थी. अनसोल्‍ड मकानों की संख्या 17 प्रतिशत गिरकर 4,97,289 इकाई रही. हालांकि, लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए पिछले 18 महीनों में बिक्री और नई परियोजनाओं दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है और नोटबंदी के बाद से क्रमश: 1,24,000 और 92,000 इकाई के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया है.

दिल्ली-एनसीआर में मकान बिक्री 5% बढ़ी
शहर वृद्धि यूनिट
दिल्‍ली-एनसीआर 05% 18,047
बेंगलुरु 22% 25,802
मुंबई 01% 32,412
हैदराबाद 05% 8,313
अहमदाबाद 03% 8,087

इन शहरों में आई गिरावट

 

शहर गिरावट यूनिट
कोलकाता 19% 6,591
पुणे 06% 16,451
चेन्नई 03% 8,585

Trending news