सरकार ने पेंशनरों से कहा: बैंकों में दर्ज करायें आधार नंबर
Advertisement

सरकार ने पेंशनरों से कहा: बैंकों में दर्ज करायें आधार नंबर

सरकार ने कहा है कि पेंशन मिलने में आने वाली किसी भी समस्या से बचने के लिये सभी पेंशनभोगियों को अपना आधार नंबर बैंक में दर्ज कराना चाहिये।

नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि पेंशन मिलने में आने वाली किसी भी समस्या से बचने के लिये सभी पेंशनभोगियों को अपना आधार नंबर बैंक में दर्ज कराना चाहिये।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी पेंशनभोगी या पारिवारिक पेंशनभोगियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना और अपने परिवार का आधार पंजीकरण कराएं और इसकी सूचना पेंशन वितरण प्राधिकार को दें। आदेश के मुताबिक यह पहल जल्द से जल्द पूरी की जाए ताकि नवंबर 2015 में जीवन प्रमाणपत्र सौंपने के समय किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

यह केंद्र द्वारा की जा रही उस पहल का हिस्सा है जिसके जरिये पेंशनभोगियों को बिना किसी बाधा के पेंशन वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में आधार पर आधारित बायोमेट्रिक प्रामणन प्रणाली ‘जीवन प्रमाण’ पेश किया था ताकि पेंशनभोगी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन भेज सकें।

 

Trending news