RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के हालिया नतीजे जारी होने के बाद ज्यादातर शेयर ब्रोकरेज कंपनियों ने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने फ्यूचर में कैपिटल एक्सपेंडिचर और टेलीकॉम टैरिफ बढ़ने की संभावना जताई है.
Trending Photos
Reliance Industries Share Target: रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से पिछले दिनों चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किये गए. इसके बाद मंगलवार को कंपनी का शेयर टूट गया. ऑयल टू टेलीकॉम ग्रुप के नेट प्रॉफिट में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई. एक दिन पहले मंगलवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में शेयर में गिरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में शेयर 42 रुपये लुढ़ककर 2918 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में गिरावट तब आई जब चौथी तिमाही में नतीजों के गिरने का पहले से ही अनुमान था.
रिलायंस का खर्च मार्च तिमाही में काफी कम हुआ
रिलायंस इंडस्ट्रीज के हालिया नतीजे जारी होने के बाद ज्यादातर शेयर ब्रोकरेज कंपनियों ने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने फ्यूचर में कैपिटल एक्सपेंडिचर और टेलीकॉम टैरिफ बढ़ने की संभावना जताई है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि रिलायंस का खर्च मार्च तिमाही में काफी कम हुआ है. ऐसे में उनकी राय है कि भविष्य में यह खर्च सालाना करीब 1.2 लाख रुपये रहने वाला है.
जियो को लेकर काफी पॉजिटिविटी
एक ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि प्रतिस्पर्धी माहौल में जियो (Jio) को लेकर काफी पॉजिटिविटी है. ऑयल, गैस और रिटेल सेक्टर में स्थिरता बने रहने की उम्मीद है. Jio के टैरिफ बढ़ने से फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में आमदनी 2-5% बढ़ने का के साथ शेयर का टारगेट प्राइस 8% बढ़ाकर 3,200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज स्थिर आय और पॉजिटिव FCFF के साथ अच्छी स्थिति में है.
RIL के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,380 रुपये किया
विदेशी ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,380 रुपये कर दिया है. पहले यह 3140 रुपये था. जेफरीज का मानना है कि आने वाले वित्त वर्ष (FY25) में कंपनी के EBITDA में 14% तक की बढ़ोतरी होगी. इसका कारण जियो की तरफ से टैरिफ बढ़ाने का फैसला बताया जा रहा है. यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर 3,420 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.
मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' रुख बनाए रखा
मैक्वेरी ने रिलायंस पर न्यूट्रल रुख बनाए रखा है. लेकिन स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 2,560 रुपये से बढ़ाकर 2,630 रुपये कर दिया है. इस बीच, मॉर्गन स्टेनली ने 3,046 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'ओवरवेट' रुख बनाए रखा है. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने रिलायंस के शेयर का टारगेट प्राइस सबसे ज्यादा 3,500 रुपये रखा है. फर्म का कहना है कि न्यू एनर्जी रोलआउट पारंपरिक व्यवसाय को समर्थन देने के अलावा कंपनी की ग्रोथ के मौके खोलेगी.
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि रिफाइनिंग मार्जिन पिछले दिनों में कमजोर रहा है. लेकिन आगे सुधार की उम्मीद है. इसमें पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में स्लो रिकवरी का अनुमान है.