Reliance : वित्त वर्ष 2023-24 के चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ताबड़तोड़ कमाई की है. कंपनी के रेवेन्यू में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है. रिलायंस ने वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 18951 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट सपाट रहा और इसमें मामूली 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली,
Trending Photos
RIL Q4 Results: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी ने सालभर में छप्परफाड़ कमाई की है. वित्त वर्ष 2023-24 के चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ताबड़तोड़ कमाई की है. कंपनी के रेवेन्यू में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है. रिलायंस ने वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 18951 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट सपाट रहा और इसमें मामूली 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली,
कंपनी के रेवेन्यू में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 2.64 लाख करोड़ हो गया. कंपनी ने 31 मार्च 2024 को खत्म हो रहे वित्त वर्ष में प्रति इक्विटी 10 रुपये का डिविडेंट देने की घोषणा की है.
रिलायंस का रिपोर्ट कार्ड
रिलायंस का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18,951 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा, हालांकि तेल एवं पेट्रोकेमिकल व्यवसाय सुधरने और दूरसंचार एवं खुदरा कारोबारों में रफ्तार कायम रहने के बीच इसका सालाना लाभ रिकॉर्ड 69,621 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी.
मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपये यानी 28.01 रुपये प्रति शेयर रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 19,299 करोड़ रुपये यानी 28.52 रुपये प्रति शेयर था. हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ अधिक रहा. दिसंबर तिमाही में इसमें 17,265 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस ने 69,621 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ कमाया. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 66,702 करोड़ रुपये रहा था. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई.
समीक्षाधीन वर्ष में कंपनी का कारोबार 2.6 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपये था. रिलायंस के मुख्य कारोबार तेल एवं पेट्रोकेमिकल ने सालाना और तिमाही दोनों आधार पर वृद्धि दर्ज की, जबकि ग्राहकों में कमी आने के बावजूद नए स्टोर खुलने से खुदरा इकाई के कारोबार की आय में वृद्धि हुई है.
वहीं दूरसंचार कारोबार में ग्राहक एवं डेटा ट्रैफिक बढ़ने से राजस्व में बढ़ोतरी देखी गई. कंपनी के तेल रिफाइनिंग एवं पेट्रोकेमिकल कारोबार का तिमाही राजस्व 11 प्रतिशत बढ़ा जबकि एबिटा आय तीन प्रतिशत बढ़कर 16,777 करोड़ रुपये हो गई. डिजिटल सेवा व्यवसाय रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कारोबार के सभी क्षेत्रों ने मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन किया है. अंबानी ने कहा कि इससे कंपनी को कई उपलब्धियां हासिल करने में मदद मिली है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल रिलायंस कर-पूर्व लाभ में एक लाख करोड़ रुपये की सीमा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. अंबानी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर ईंधन की मजबूत मांग और दुनिया भर में रिफाइनिंग प्रणाली में सीमित लचीलेपन ने तेल एवं रिफाइनिंग खंड के मार्जिन और लाभ को समर्थन दिया है.