Rs 2000 Note Chage: सासू मां ने छ‍िपाकर रखे थे 2000 रुपये के नोट, द‍िवाली की सफाई में बहू की लगी लॉटरी
Advertisement
trendingNow11936803

Rs 2000 Note Chage: सासू मां ने छ‍िपाकर रखे थे 2000 रुपये के नोट, द‍िवाली की सफाई में बहू की लगी लॉटरी

RBI Latest News: 2000 रुपये के नोटों को बदलने के ल‍िए लाइन में लगे लोग लास्‍ट डेट को लेकर भी कन्फ्यूज हैं. कुछ को तो नोट बदलने की आख‍िरी तारीख 30 अक्‍टूबर याद है. लाइन में लगे लोगों के पास अब 2000 रुपये के नोटों को बदलने के अलग-अलग बहाने हैं.

Rs 2000 Note Chage: सासू मां ने छ‍िपाकर रखे थे 2000 रुपये के नोट, द‍िवाली की सफाई में बहू की लगी लॉटरी

Reserve Bank of India: र‍िजर्व बैंक ने प‍िछले द‍िनों 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद इन्‍हें बैंकों में जमा करने और बदलने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 7 अक्‍टूबर तय की थी. 2000 रुपये के नोटों की बैंकों में होने वाली वापसी के बारे में आरबीआई ने अपडेट द‍िया था क‍ि 12000 करोड़ रुपये मूल्‍य के 2000 रुपये के नोट आने बाकी हैं. लेक‍िन अब जब अंत‍िम त‍िथ‍ि को बीते 20 द‍िन से भी ज्‍यादा हो गए हैं तो आरबीआई के बाहर नोटों को बदलने के ल‍िए लंबी लाइन लगी हुई हैं.

कुछ लोगों ने कमाई का जुगाड़ भी ढूंढ ल‍िया

नोट बदलने पहुंची एक महिला ने बताया क‍ि सासू मां ने अपने पास 2000 रुपये के नोट रखे हुए थे. उन्‍होंने अब द‍िवाली की सफाई के दौरान इस बारे में बताया. इतना ही नहीं इस सबके बीच कुछ लोगों ने कमाई का जुगाड़ भी ढूंढ ल‍िया है. ये लोग आरबीआई (RBI) के बाहर लगी लाइन का फायदा उठा रहे हैं और 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए पैसे ले रहे हैं. कुछ लोग तो केंद्रीय बैंक के बाहर 300 रुपये प्रत‍ि 10000 के ह‍िसाब से लाइन से बचाने के बहाने वसूली कर रहे हैं.

2000 रुपये के नोटों को बदलने के अलग-अलग बहाने
2000 रुपये के नोटों को बदलने के ल‍िए लाइन में लगे लोग लास्‍ट डेट को लेकर भी कन्फ्यूज हैं. कुछ को तो नोट बदलने की आख‍िरी तारीख 30 अक्‍टूबर याद है. लाइन में लगे लोगों के पास अब 2000 रुपये के नोटों को बदलने के अलग-अलग बहाने हैं. कुछ लोगों का कहना है क‍ि द‍िवाली की सफाई के दौरान घर में 2000 रुपये के नोट म‍िले हैं. लोगों ने यह भी तर्क द‍िया क‍ि ये नोट घर के मंद‍िर में म‍िले हैं. इसके अलावा कुछ का कहना है क‍ि देश से बाहर होने के कारण नोट नहीं बदल पाए थे, अब वापसी के बाद नोट बदलने के ल‍िए पहुंचे हैं.

आपको बता दें आरबीआई की तरफ से 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान आरबीआई की तरफ से क‍िया गया था. इन नोटों को बैंक में बदलने या जमा करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि आरबीआई ने 30 स‍ितंबर तय की थी. इसके बाद इस तारीख को 7 अक्‍टूबर तक के ल‍िए बढ़ा द‍िया गया था. केंद्रीय बैंक ने प‍िछले द‍िनों यह भी बताया था क‍ि अभी 12000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट चलन में हैं.

Trending news