रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे चढ़ा
Advertisement
trendingNow1274439

रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे चढ़ा

रुपया शुक्रवार को निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के मद्देनजर शुरुआती कारोबार के दौरान सात पैसे चढ़कर 65.24 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी और विदेश में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपए को मदद मिली। रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 38 पैसे टूटकर 65.31 के तीन सप्ताह के न्यूतमन स्तर पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 54.31 अंक या 0.20 प्रतिशत सुधरकर 26,892.45 पर खुला।

रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे चढ़ा

मुंबई : रुपया शुक्रवार को निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के मद्देनजर शुरुआती कारोबार के दौरान सात पैसे चढ़कर 65.24 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी और विदेश में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपए को मदद मिली। रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 38 पैसे टूटकर 65.31 के तीन सप्ताह के न्यूतमन स्तर पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 54.31 अंक या 0.20 प्रतिशत सुधरकर 26,892.45 पर खुला।

 

Trending news