Saturday Bank Holiday: इस शन‍िवार, 31 अगस्‍त को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे, महीने के आख‍िरी द‍िन का क्‍या है अपडेट?
Advertisement
trendingNow12407053

Saturday Bank Holiday: इस शन‍िवार, 31 अगस्‍त को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे, महीने के आख‍िरी द‍िन का क्‍या है अपडेट?

अगर क‍िसी द‍िन आरबीआई की ल‍िस्‍ट के अनुसार बैंक का अवकाश है तो आप नेट बैंक‍िंग के जर‍िये या एसएमएस बैंक‍िंग के जर‍िये काम करा सकते हैं. दो द‍िन बाद स‍ितंबर का महीना शुरू हो जाएगा. स‍ितंबर के महीने में राज्य के हिसाब से बैंक 15 दिन तक बंद रहेंगे.

Saturday Bank Holiday: इस शन‍िवार, 31 अगस्‍त को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे, महीने के आख‍िरी द‍िन का क्‍या है अपडेट?

Bank Holidays on 31st August: कल 31 अगस्‍त है और महीने का आख‍िरी शन‍िवार होने के कारण काफी लोग बैंक खुलने को लेकर कंफ्यूज हैं. लोगों को यह सही जानकारी नहीं है क‍ि इस द‍िन बैंक खुलेंगे या छुट्टी रहेगी. दरअसल, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा रविवार और अन्य क्षेत्रीय व राष्ट्रीय छुट्टियों पर आरबीआई (RBI) के द‍िशा-न‍िर्देश के अनुसार बैंकों की छुट्टी रहती है. 

दूसरे और चौथे शन‍िवार को बंद रहते हैं बैंक

देश में बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार के अलावा पांचवें शनिवार को भी खुले रहते हैं. इस बार अगस्‍त का पांचवा शन‍िवार है. लेक‍िन यद‍ि पांचवे शन‍िवार को कोई फेस्‍ट‍िवल आद‍ि है तो बैंकों का अवकाश रहता है. अब क्‍योंक‍ि कल क‍िसी तरह का त्‍योहार नहीं है, इस कारण बैकों में सामान्‍य रूप से कामकाज होगा. यानी 31 अगस्‍त (शन‍िवार) को बैंक खुले रहेंगे.

स‍ितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर क‍िसी द‍िन आरबीआई की ल‍िस्‍ट के अनुसार बैंक का अवकाश है तो आप नेट बैंक‍िंग के जर‍िये या एसएमएस बैंक‍िंग के जर‍िये काम करा सकते हैं. आप वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सर्व‍िस का भी यूज कर सकते हैं. अब दो द‍िन बाद स‍ितंबर का महीना शुरू हो जाएगा. स‍ितंबर के महीने में राज्य के हिसाब से बैंक 15 दिन तक बंद रहेंगे.

स‍ितंबर के महीने में क्षेत्रवार श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभव तिथि, गणेश चतुर्थी, पहला ओणम, मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद, पंग-लाब्सोल, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, और महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन इन अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे.

सरकार की तरफ से साल 2024 में केवल तीन राष्ट्रीय छुट्टियां घोषित की गई है. इन छुट्ट‍ियों में पहली गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), दूसरी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) की.

Trending news