देश के सबसे बड़े Bank ने जारी किया Video के जरिए ये Alert, सावधान रहने में ही है भलाई
Advertisement
trendingNow1829117

देश के सबसे बड़े Bank ने जारी किया Video के जरिए ये Alert, सावधान रहने में ही है भलाई

देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोगों को अलर्ट करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कुछ सावधानियां बरतने को कहा गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक ने एक वीडियो के जरिए आम नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. इस वीडियो के माध्यम से बैंक ने ग्राहकों को एक अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर के जारी किया है. केवाईसी सत्यापन को लेकर ये वीडियो जारी किया है. 

  1. SBI ने ग्राहकों को एक अलर्ट जारी किया
  2.  ऑनलाइन धोखेबाजी वाला कॉल हो सकता है
  3. KVC Verification के नाम पर फ्रॉड
  4.  

SBI ने जारी किया ट्वीट

सोशल मीडिया पर बैंक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'KYC सत्यापन का अनुरोध करने वाले कपटपूर्ण कॉल या संदेशों से खुद को सुरक्षित रखें. जालसाज आपके व्यक्तिगत विवरण हासिल करने के लिए बैंक/कंपनी प्रतिनिधि होने का नाटक करते हुए एक फोन कॉल करता है या टेक्स्ट संदेश भेजता है. ऐसे मामलों की रिपोर्ट करें: cybercrime.gov.in.'

यह भी पढ़ेंः Fog Alert: बुरी तरह प्रभावित हुईं Flights, Airport जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

आजकल केवाईसी के नाम पर हो रही है ठगी

बैंक ने कहा कि आजकल केवाईसी के नाम पर बहुत ज्यादा ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. बैंक ने कहा है कि कोई अगर आपको केवाईसी जांच के लिए कॉल या मैसेज करे तो ये एक ऑनलाइन धोखेबाजी वाला कॉल हो सकता है. 

ऐसे बचे फर्जीवाड़े से

किसी के साथ OTP साझा न करें.
रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन से बचें.
आधार की कॉपी किसी भी अजनबी के साथ साझा न करें.
अपने बैंक खाते में अपनी नवीनतम संपर्क जानकारी अपडेट रखें.
समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें.
किसी के साथ अपना मोबाइल नंबर और गोपनीय डाटा साझा न करें.
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सही से जांच करें.

ये भी देखें-

Trending news