SBI Alert! इन अकाउंट होल्डर को जमा करने हैं आधार-पैन कार्ड, कहीं आपका नाम तो नहीं?
Advertisement
trendingNow1913805

SBI Alert! इन अकाउंट होल्डर को जमा करने हैं आधार-पैन कार्ड, कहीं आपका नाम तो नहीं?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स को 30 मई तक का समय दिया था ताकि वे अपने अकाउंट की KYC करा लें. लेकिन अब वो समय पूरा हो गया. ऐसे में जो लोग अभी तक KYC नहीं करा पाए हैं, उनके अकाउंट का क्या होगा. SBI ने इसका जवाब दिया है.

SBI Alert! इन अकाउंट होल्डर को जमा करने हैं आधार-पैन कार्ड, कहीं आपका नाम तो नहीं?

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में अपने सभी कस्टमर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए अकाउंट की दोबारा केवाईसी (KYC) कराने के लिए कहा था. इसके लिए बैंक ने मेल या डाक के जरिए आधार कार्ड (Aadhar Card) और पेन कार्ड (Pan Card) की फोटो कॉपी मांगी थी, और ऐसा ना करने पर अकाउंट सस्पेंड करने की बात कही थी.

30 मई तक करानी थी KYC

नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूजर्स को 30 मई तक का समय दिया था, जो अब पूरा हो चुका है. ऐसे में जो लोग जाने-अनजाने में अपने अकाउंट की KYC नहीं करा पाए, क्या उनके अकाउंट सस्पेंड हो जाएंगे? क्या अब उन्हें फिर से दस्तावेज जमा करवाने होंगे? इन सभी सवालों का एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब दिया है. आइए जानते हैं..

ये भी पढ़ें:- PM मोदी की जगह वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर अब दिखेगी CM ममता बनर्जी की तस्वीर

VIDEO

अगर अकाउंट सस्पेंड हो गया तो क्या होगा?

एक बार अकाउंट सस्पेंड होने पर आपका खाते में जमा सारा पैसा फ्रीज हो जाएगा. जो सरकारी सब्सिडी आपको मिल रही है वो आनी बंद हो जाएगी. इसके अलावा आपको जिस भी सरकारी सुविधा का लाभ सीधे बैंक खाते में मिल रहा है, वो आगे नहीं मिल पाएगा. अकाउंट सस्पेंड होने के बाद आप ना तो अपने खाते से पैसे निकाल सकेंगे और ना ही जमा कर पाएंगे. यही कारण है कि अब लोगों को KYC कराने के दौड़ लगा रहे हैं या बैंक को मेल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 11 रुपये में 28 दिन कॉलिंग और रोजाना 4 GB डेटा का ऑफर दे रही ये कंपनी

सभी ग्राहकों को जमा कराने होंगे डॉक्यूमेंट्स?

एक कस्टमर ने एसबीआई को टैग करते हुए ट्विटर पर पूछा कि बैंक दोबारा KYC क्यों करा रहा है? क्या सभी को फिस से डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे? इस सवाल का देते हुए SBI ने कहा कि, 'आरबीआई नियमों के अनुसार, ये डॉक्यूमेंट्स खाते को यूजर के आधार और पैन कार्ड से लिंक करने के लिए मांगे जा रहे हैं. अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड और पैन पहले ही लिंक है तो आपको दोबारा दस्तावेज जमा करने की कोई जरूरत नहीं है.' जो लोग बच गए हैं वे अभी भी अपने अकाउंट की KYC करा सकते हैं.

कैसे जानें आपका आधार बैंक से लिंक है या नहीं?

बैंक या किसी और जगह से आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले आप चेक कर लें कि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. इसके बाद ‘My Aadhaar’ टैब में ‘Check Aadhaar/Bank Account Linking Status’ पर क्लिक करें. इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. फिर सिक्योरिटी कोड दर्ज करके ‘Send OTP’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसके जरिए लॉगइन करें. फिर आपको पता चल जाएगा आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं.

LIVE TV

Trending news