SBI दे रहा है सस्ता लोन! Car, Gold Loan पर घटाई ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस भी माफ
Advertisement
trendingNow1967500

SBI दे रहा है सस्ता लोन! Car, Gold Loan पर घटाई ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस भी माफ

SBI Loan Offers: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, अगर आप कार खरीदना चाहते हैं या पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए SBI कुछ खास ऑफर्स लेकर आया है, जिससे आपके फेस्टिवल का मजा और बढ़ सकता है. 

SBI दे रहा है सस्ता लोन! Car, Gold Loan पर घटाई ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस भी माफ

नई दिल्ली: SBI Loan Offers: SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रियायती ब्याज दरों, लोन प्रोसेसिंग फीस में छूट और कुछ खास अवधियों पर ज्यादा ब्याज दरों का ऐलान किया है. 

SBI ऑटो लोन ऑफर

SBI ने अपने एक बयान में कहा है कि वह अपने ऑटो लोन ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा, साथ ही कार लोन पर ऑन रोड 90 परसेंट फाइनेंस करेगा. इतना ही नहीं जो कस्टमर बैंक के YONO ऐप के जरिए कार लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) की स्पेशल छूट भी मिलेगी. SBI का कहना है कि YONO यूजर्स को कार लोन 7.5 परसेंट सालाना ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- HDFC Bank को रिजर्व बैंक ने दी बड़ी राहत, Credit Card जारी करने पर लगा बैन हटाया 

SBI गोल्ड लोन ऑफर 

इसके अलावा ऐसे कस्टमर जो गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, उन्हें 7.5 परसेंट ब्याज दर पर 75 बेसिस प्वाइंट (0.75%) की छूट मिलेगी. अगर कस्टमर YONO ऐप के जरिए गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो उनके लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ होगी. SBI अपने ग्राहकों  को होम लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस से राहत दे रहा है. बैंक ने ऐलान किया है कि उसके होम लोन ग्राहकों को भी 31 अगस्त, 2021 तक प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी, SBI की होम लोन ब्याज दरें 6.7 परसेंट सालाना से शुरू होती हैं. 

पर्सनल लोन पर भी छूट 

ऑटो लोन, होम लोन, गोल्ड लोन के अलावा अगर ग्राहक पर्सनल लोन या पेंशन लोन के लिए भी अप्लाई करता है, तो उसे भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी है. SBI फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए भी स्पेशल ऑफर लेकर आया है. उन्हें पर्सनल लोन पर 50 बेसिस प्वाइंट तक की छूट मिल सकती है. ये छूट बहुत जल्द ही कार लोन और गोल्ड लोन के लिए भी उपलब्ध हो जाएगी. 

SBI की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम

SBI ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम SBI Platinum Deposits की भी शुरुआत की है. ये स्कीम लिमिटेड समय के लिए, जो कि 14 सितंबर को खत्म हो जाएगी. इस स्कीम के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है. इसके साथ ही NRE और NRO टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपए से कम) इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत नए और रिन्युअल डिपॉजिट्स भी किया जा सकता है. इसके अलावा केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट है. NRE डिपॉजिट्स केवल 525 और 2250 दिनों के लिए है.

रीटेल और डिजिटल बैंकिंग के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक सी एस सेट्टी ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि हमारा मानना ​​है कि इन ऑफर्स से ग्राहकों को अपने लोन पर ज्यादा बचत करने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ उनके त्योहारों की खुशियों में इजाफा होगा. 

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बढ़ सकती है Retirement की उम्र और Pension की रकम, जानिए क्या है सरकार की योजना

LIVE TV

Trending news