Adani Group को SBI ने द‍िया क‍ितना लोन? चेयरमैन ने खुद कर द‍िया खुलासा
topStories1hindi1557318

Adani Group को SBI ने द‍िया क‍ितना लोन? चेयरमैन ने खुद कर द‍िया खुलासा

Adani-Hindenburg Saga: एसबीआई के तिमाही नतीजों की घोषणा के मौके पर खारा ने बताया क‍ि अडानी ग्रुप के प्रोजेक्‍ट को कर्ज देते समय फ‍िज‍िकल एसेट और कैश फ्लो का ध्‍यान रखा गया है. 

Adani Group को SBI ने द‍िया क‍ितना लोन? चेयरमैन ने खुद कर द‍िया खुलासा

State Bank of India: अडानी ग्रुप के शेयरों पर गहरा रहे संकट बीच सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के चेयरमैन का बयान आया है. एसबीआई की तरफ से बताया गया क‍ि अडानी ग्रुप की कंपनियों को करीब 27,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है. यह बैंक की तरफ से द‍िए गए कुल लोन का 0.88 प्रतिशत है. अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर जारी रहने से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक ने इस ग्रुप को कोई भी लोन शेयरों के एवज में नहीं दिया है.


लाइव टीवी

Trending news