बाजार ने लगाया तेजी का चौका, सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 10400 के पार
Advertisement
trendingNow1389411

बाजार ने लगाया तेजी का चौका, सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 10400 के पार

शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी है. लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. ऊपरी स्तरों पर दबाव के बावजूद निफ्टी 10,400 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज सुस्ती देखने को मिली.

नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी है. लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. ऊपरी स्तरों पर दबाव के बावजूद निफ्टी 10,400 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा. सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. बैंकिंग और मेटल शेयरों में चमक से सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 33880 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 23 अंकों के उछाल के साथ 10402 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार की तेजी में बैंकिंग, रियल्टी, मेटल सेक्टर सपोर्ट रहा. वहीं, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा में गिरावट देखने को मिली.

  1. लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए
  2. सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 33880 के स्तर पर बंद हुआ
  3. निफ्टी 23 अंकों के उछाल के साथ 10402 के स्तर पर बंद

मिडकैप में बढ़त, स्मॉलकैप में हल्की गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज सुस्ती देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है. 

बैंकिंग और मेटल चमके
बैंकिंग, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,227 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, आज ऑटो और फार्मा शेयरों में दबाव नजर आया. निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.75 फीसदी गिरकर बंद हुआ. एफएमसीजी इंडेक्स में 0.2 फीसदी और 0.21 फीसदी की गिरावट रही. 

एक्सिस बैंक, हिंडाल्कों में तेजी
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स और कोल इंडिया 5.4-2.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए. हालांकि, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटो, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक 2.7-1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.

Trending news