अंतरराष्ट्रीय संकेतों का सेंसेक्स पर असर, बाजार आज तेजी के साथ खुले
Advertisement
trendingNow1650017

अंतरराष्ट्रीय संकेतों का सेंसेक्स पर असर, बाजार आज तेजी के साथ खुले

बाजार धीमी गति से साथ खुले है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के पूरे देश में 29 नए मामले सामने आने के बाद बाजार भी इसका असर दिख रहा है. गुरुवार को  पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है. बाजार धीमी उछाल के साथ साथ खुले है. सेंसेक्स में आज 142 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 38,540 पर खुला. इसी तरह निफ्टी  में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा.  निफ्टी 39 अंक बढ़कर 11290 पर पर खुला है. कुल मिलाकर पूरे बाजार में हरे रंग का निशान दिख रहा है. 

कल लाल निशान पर बंद हुए थे बाजार
बुधवार को सेंसेक्स 214 अंक गिरकर 38,409 पर बंद हुआ. निफ्टी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. निफ्टी 52 अंक नीचे होकर 11251 पर बंद हुआ. इससे पहले दोपहर दो बजे के बाद सेंसेक्स में अचानक गिरावट नजर आई थी. बीएसई सेंसेक्स में 700 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स 38,080 पर पहुंच गया था. जबकि निफ्टी 150 अंक गिरकर 11,152 में पहुंचा था.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 25 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पुष्टि हो गई है. 

ये कंपनियां कर रही अच्छा कारोबार
इस वक्त सेंसेक्स में हिंद यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टीसीएस, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई और टाटा स्टील. इसी तरह निफ्टी में ब्रिटानिया, एचसीएल, डॉ. रेड्डी, विप्रो और नेस्टले शानदार कारोबार करती दिख रही हैं.

Trending news