सेंसेक्स 80 अंक गिरावट के साथ खुला
Advertisement

सेंसेक्स 80 अंक गिरावट के साथ खुला

एशियाई बाजारों के नरम रहने और मार्च डेरीवेटिव श्रृंखला के कमजोर रूख के बीच सेंसेक्स आज 80 अंक गिरकर 28,813 अंक पर खुला। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 80.09 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 28,812.88 अंक पर खुला है। पिछले छह सत्र के कारोबार में इसमें 737.41 अंक की वृद्धि देखी गई थी।

मुंबई: एशियाई बाजारों के नरम रहने और मार्च डेरीवेटिव श्रृंखला के कमजोर रूख के बीच सेंसेक्स आज 80 अंक गिरकर 28,813 अंक पर खुला। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 80.09 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 28,812.88 अंक पर खुला है। पिछले छह सत्र के कारोबार में इसमें 737.41 अंक की वृद्धि देखी गई थी।

सेंसेक्स में यह गिरावट रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तु, वाहन, बैंक, बिजली और धातु कंपनियों के शेयरों में नकारात्मक रूख होने के चलते दिखाई दी है। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 10.25 अंक यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 8,929.25 अंक पर खुला है। ब्रोकरों के अनुसार मार्च के वायदा सौदों (डेरीवेटिव) की बिक्री में कमजोर रूख रहने से बाजार में गिरावट देखी गई है।

 

Trending news