जीएसटी पर चर्चा से पहले सेंसेक्स टूटा, 28000 के नीचे बंद
Advertisement

जीएसटी पर चर्चा से पहले सेंसेक्स टूटा, 28000 के नीचे बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 21.41 अंक टूटकर 28,000 अंक के नीचे बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में कमजोर रूख के बीच राज्यसभा में कल जीएसटी पर होने वाली चर्चा से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया। गिरावट व्यापक रही। बीएसई स्माल कैप तथा मिड कैप सूचकांकों में भी क्रमश: 0.83 प्रतिशत तथा 0.62 प्रतिशत की गिरावट आयी।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 21.41 अंक टूटकर 28,000 अंक के नीचे बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में कमजोर रूख के बीच राज्यसभा में कल जीएसटी पर होने वाली चर्चा से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया। गिरावट व्यापक रही। बीएसई स्माल कैप तथा मिड कैप सूचकांकों में भी क्रमश: 0.83 प्रतिशत तथा 0.62 प्रतिशत की गिरावट आयी।

जून में आठ प्रमुख उद्योगों में अच्छी वृद्धि तथा पीएमआई में वृद्धि तथा जीएसटी इस सप्ताह पारित होने की उम्मीद के साथ बाजार आज बढ़त के साथ खुला। सरकार ने सोमवार को कहा कि जीएसटी के लिये संविधान संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा बुधवार को होगी। इस बात की मजबूत संभावना है कि स्वतंत्र भारत के बाद दूरगामी प्रभाव वाले महत्वपूर्ण कर सुधारों का कांग्रेस तथा अन्य प्रमुख दल समर्थन करेंगे।

प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर जून में 5.2 प्रतिशत रही जो दो महीने में सबसे तेज है। मुख्य रूप से कोयला तथा सीमेंट क्षेत्र में दहाई अंक में वृद्धि से वृद्धि दर मजबूत रही। मौसम विभाग के जून से सितंबर में मानसून सामान्य से बेहतर रहने की भविष्वाणी से भी बाजार में उत्साह रहा। कारोबारियों के अनुसार लेकिन यह उत्साह थोड़े समय के लिये रहा। यूरोपीय शेयर बाजारों के दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर गिरावट के साथ बाजार में गिरावट आयी।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला लेकिन बाद में 21.41 अंक या 0.08 प्रतिशत टूटकर 27,981.71 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले यह स्तर 26 जुलाई को देखा गया था। इससे पहले सेंसेक्स में दो सत्रों में 205.48 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.65 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,622.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,687.20 से 8,611.40 अंक के दायरे में रहा।

Trending news