सेंसेक्स की 479 अंक की लंबी छलांग, 4 माह के निचले स्तर से उबरा
Advertisement
trendingNow1256341

सेंसेक्स की 479 अंक की लंबी छलांग, 4 माह के निचले स्तर से उबरा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब चार माह के निचले स्तर से उबर गया। सरकार द्वारा न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) पर स्पष्टीकरण के बाद सेंसेक्स 479 अंक की लंबी छलांग के साथ 27,490.59 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े बेहतर रहने से भी बाजार की धारणा को बल मिला।

नई दिल्ली : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब चार माह के निचले स्तर से उबर गया। सरकार द्वारा न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) पर स्पष्टीकरण के बाद सेंसेक्स 479 अंक की लंबी छलांग के साथ 27,490.59 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े बेहतर रहने से भी बाजार की धारणा को बल मिला।

ब्रोकरों ने कहा कि मई श्रृंखला की शुरुआत में व्यापक स्तर पर लिवाली, रिफाइनरी शेयरों में तेजी तथा वित्त विधेयक, 2015 पारित होने से सेंसेक्स में करीब एक माह की सबसे उंची बढ़त दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद दिन के उच्च स्तर 27,537.85 अंक तक गया। अंक में यह 479.28 अंक या 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,490.59 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 30 मार्च को सेंसेक्स में 517.22 अंक का लाभ दर्ज हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,300 अंक का स्तर पार कर 8,346 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा। अंत में यह 150.45 अंक या 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,331.95 अंक पर बंद हुआ। दो महीने में यह एक सत्र में इसमें सबसे अधिक बढ़त है। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सबसे अधिक 7.57 प्रतिशत की बढ़त रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 में लाभ रहा। वहीं टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक व एलएंडटी के शेयरों में नुकसान रहा।

Trending news