सेंसेक्स में जबरदस्त 200 अंकों का उछाल, निफ्टी भी निकला 10600 के पार
Advertisement

सेंसेक्स में जबरदस्त 200 अंकों का उछाल, निफ्टी भी निकला 10600 के पार

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में हरियाली नजर आ रही है. दमदार शुरुआत के दम पर निफ्टी 10600 के पार निकलने में कामयाब रहा.

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में हरियाली नजर आ रही है.

नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में हरियाली नजर आ रही है. दमदार शुरुआत के दम पर निफ्टी 10600 के पार निकलने में कामयाब रहा. वहीं, सेंसेक्स में 200 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 166 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 34,463 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 52 अंक यानि 0.5 फीसदी के उछाल के साथ 10,597 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

  1. दमदार शुरुआत के दम पर निफ्टी 10600 के पार
  2. सेंसेक्स में 200 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिली
  3. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार

छोटे-मझोले शेयरों में तेजी
छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,501.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि पीएसयू बैंकों में दबाव देखने को मिल रहा है.

इन शेयरों में तेजी
बाजार में कारोबार के इस दौरान आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर जैसे सेक्टर में खरीदारी नजर आ रही है. वहीं, शेयरों की बात करें तो इंफोसिस, अंबुजा सीमेंट, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, यस बैंक, बीएचईएल, आईसीआईसीआई बैंक और डॉ रेड्डीज 2-1 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, एचयूएल, एचडीएफसी और अदानी पोर्ट्स 0.6-0.25 फीसदी तक गिरे हैं.

मिडकैप ने भी भरा दम
मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, वॉकहार्ट, एलएंडटी फाइनेंस, रिलायंस कैपिटल और ओबेरॉय रियल्टी 3-1.6 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इमामी और अमारा राजा 1.3-0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है.

Trending news