Adani Group Share Crash: कोई 20 परसेंट तो कोई...चुनावी नतीजों से अडानी के शेयर क्रैश, कल ही कमाएं थे 11 अरब डॉलर
Advertisement
trendingNow12278408

Adani Group Share Crash: कोई 20 परसेंट तो कोई...चुनावी नतीजों से अडानी के शेयर क्रैश, कल ही कमाएं थे 11 अरब डॉलर

Gautam Adani Networth: चुनावी नतीजों में एनडीए को कम सीट म‍िलने की आहट के बाद अडानी ग्रुप के स्‍टॉक में न‍िवेश करने वालों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. शेयरों में आई बि‍कवाली से अडानी ग्रुप की कंपन‍ियों के स्‍टॉक 8 प्रत‍िशत से लेकर 20 प्रत‍िशत तक ग‍िर गए हैं.

Adani Group Share Crash: कोई 20 परसेंट तो कोई...चुनावी नतीजों से अडानी के शेयर क्रैश, कल ही कमाएं थे 11 अरब डॉलर

Adani Group Share Crash: एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे आए तो 3 जून के कारोबारी सत्र में अडानी ग्रुप के सभी शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. सोमवार के कारोबारी सत्र में अडानी पावर का शेयर तो करीब 16 प्रतिशत चढ़ गया था. इसके अलावा ग्रुप की दूसरी कंपन‍ियों के शेयर में तेजी आने से गौतम अडानी की नेटवर्थ में जबरदस्‍त उछाल आया था. ब्‍लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स के अनुसार सोमवार को आई तेजी के बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ 11.3 अरब डॉलर बढ़ गई. इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 122 ब‍िलियन डॉलर हो गई. बाजार की इस तेजी में मुकेश अंबानी को 6.28 अरब डॉलर का फायदा हुआ था. अंबानी की नेटवर्थ इसके साथ ही 115 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

अडानी के स्‍टॉक में न‍िवेश करने वालों के बीच हाहाकार

लेक‍िन मंगलवार को आए चुनावी रुझान के बीच अडानी ग्रुप के शेयर में बड़ी ग‍िरावट देखी जा रही है. शुरुआती नतीजों में इंड‍िया गठबंधन की तरफ से एनडीए को टक्‍कर म‍िलती द‍िखाई दे रही है. ऐसे में अडानी के स्‍टॉक में न‍िवेश करने वालों के बीच हाहाकार मचा हुआ. शेयरों में आई बि‍कवाली से अडानी ग्रुप की कंपन‍ियों के शेयर 8 प्रत‍िशत से लेकर 20 प्रत‍िशत तक की ग‍िरावट देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा अडानी ग्रीन का शेयर टूटा है. इसके अलावा ग्रुप की सभी कंपन‍ियों के शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे जा रहे हैं. आइए जानते हैं शेयर बाजार में अडानी की कंपन‍ियों के शेयर का हाल-

अडानी ग्रीन में 17 प्रत‍िशत की ग‍िरावट
अडानी ग्रीन का शेयर मंगलवार सुबह 2040 रुपये पर खुला था. कारोबारी सत्र के दौरान यह ग‍िरकर 1664 रुपये तक आ गया. इस तरह इस शेयर में सबसे ज्‍यादा नुकसान रहा. शेयर का 52 हफ्ते का र‍िकॉर्ड लेवल 2,173 रुपये का है. इस ग‍िरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप 2,72,960 करोड़ रुपये रह गया. एसीसी ल‍िम‍िटेड के शेयर में भी 14 प्रत‍िशत तक की ग‍िरावट आई है. दोहपर करीब 11.30 बजे यह 12 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ 2354.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था. लेक‍िन इससे पहले शेयर 2289 रुपये तक टूट गया था.

अडानी पोर्ट का शेयर 20 प्रत‍िशत टूटा
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 19 प्रत‍िशत तक नीचे आया है. कारोबारी सत्र के दौरान 11.30 बजे यह 2962 रुपये पर ट्रेंड करते देखा गया. सुबह में 3550 रुपये पर खुलने वाला यह शेयर कारोबारी सत्र के दौरान यह 2947.75 रुपये तक आ गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,743 रुपये है. इसी तरह अडानी पोर्ट का शेयर ग‍िरकर 1268 रुपये तक आ गया. 1576 रुपये पर खुलने वाला यह शेयर 11.30 बजे 1313.85 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. इस तरह शेयर एक समय करीब 20 प्रत‍िशत तक टूट गया.

अडानी पावर का भी बुरा हाल
प‍िछले एक साल में तेजी से बढ़े अडानी पावर का शेयर भी 20 प्रत‍िशत तक ग‍िर गया. सुबह में 875.95 के लेवल पर खुला अडानी पावर का स्‍टॉक 11.40 बजे के करीब 776 रुपये पर ट्रेंड करते देखा गया. लेक‍िन कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर 702 रुपये तक नीचे आ गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 896.75 रुपये है. ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट का शेयर 15 प्रत‍िशत ग‍िरकर 572 रुपये पर देखा गया. एक समय यह शेयर भी 541.80 रुपये तक ग‍िर गया.

अडानी टोटल 200 रुपये से ज्‍यादा टूटा
अडानी टोटल गैस का शेयर सुबह में 1120 रुपये पर खुला और कारोबारी सत्र के दौरान यह ग‍िरकर 912 रुपये तक आ गया. इस तरह शेयर 200 रुपये से भी ज्‍यादा टूट गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,260 रुपये और लो लेवल 522 रुपये है. ग्रुप के शेयर में सबसे कम ग‍िरावट अडानी व‍िल्‍मर के शेयर में देखी गई. यह शेयर 8 प्रत‍िशत की टूट के साथ 340 रुपये पर ट्रेंड करते देखा गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 442 रुपये और लो लेवल 285 रुपये है. एनडीटीवी के शेयर में करीब 15 प्रत‍िशत की ग‍िरावट आई है. यह शेयर 36 रुपये टूटकर 227 रुपये पर कारोबार करते देखा गया.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश की सलाह नहीं देता. क‍िसी भी तरह का इनवेस्‍टमेंट से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह अवश्‍य लें.)

Trending news