Stock Market Holidays 2025: 2025 में क‍ितने द‍िन होगी शेयर बाजार में ट्रेड‍िंग और क‍ितनी हैं छुट्ट‍ियां, ये रहा पूरा हॉल‍िडे कैलेंडर
Advertisement
trendingNow12572884

Stock Market Holidays 2025: 2025 में क‍ितने द‍िन होगी शेयर बाजार में ट्रेड‍िंग और क‍ितनी हैं छुट्ट‍ियां, ये रहा पूरा हॉल‍िडे कैलेंडर

Holidays Calendar 2025: शेयर बाजार का अगले साल का हॉल‍िडे कैलेंडर जारी कर द‍िया गया है. साल 2025 में शन‍िवार और रव‍िवार के अवकाश के अलावा 14 द‍िन और ट्रेड‍िंग नहीं होगी. आइए देखते हैं पूरा कैलेंडर- 

 

Stock Market Holidays 2025: 2025 में क‍ितने द‍िन होगी शेयर बाजार में ट्रेड‍िंग और क‍ितनी हैं छुट्ट‍ियां, ये रहा पूरा हॉल‍िडे कैलेंडर

Stock Market Holidays Calendar: देश के प्रमुख सूचकांक बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) की तरफ से साल 2025 के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे का शेड्यूल जारी क‍िया है. इसमें पूरे साल के दौरान 14 दिन ऐसे हैं जिन दिनों में शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा हर शन‍िवार और रव‍िवार शेयर बाजार में ट्रेड‍िंग नहीं होती. शेयर बाजार के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार साल 2025 में फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर के महीने में एक-एक छुट्टी है. मार्च और अगस्त के महीने में दो-दो द‍िन शेयर मार्केट में ट्रेड‍िंग नहीं होगी. इसके अलावा अप्रैल और अक्टूबर के महीने में तीन-तीन छुट्टियां हैं.

साल 2025 में पहली छुट्टी 26 फरवरी को होगी

शन‍िवार और रव‍िवार के अलावा साल 2025 में शेयर बाजार की पहली छुट्टी 26 फरवरी को होगी. इस द‍िन महाशिवरात्रि होने के कारण बाजार में ट्रेड‍िंग नहीं होगी. इसके बाद मार्च के महीने में दो छुट्टियां हैं. 14 मार्च को होली के कारण और 31 मार्च को ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के कारण शेयर बाजार की ट्रेड‍िंग बंद रहेगी. कैलेंडर के अनुसार अप्रैल के महीने में तीन छुट्टियां दी गई हैं. 10 अप्रैल को श्री महावीर जयंती के कारण, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती के कारण और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार की ट्रेड‍िंग बंद रहेगी.

अगस्‍त के महीने में दो द‍िन ट्रेड‍िंग नहीं होगी
इसके अलावा 1 मई को 'महाराष्ट्र दिवस' (Maharashtra Day) मनाया जाता है. इस दिन महाराष्ट्र राज्य में छुट्टी होती है और शेयर बाजार भी बंद रहता है. अगस्‍त के महीने में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गणेश चतुर्थी (27 अगस्त) के दिन शेयर बाजार में क‍िसी तरह का कारोबार नहीं होगा. स‍ितंबर के महीने में स्‍टॉक मार्केट का कि‍सी तरह का अवकाश नहीं है. अक्टूबर में तीन छुट्टियां हैं, पहली 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा, 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन और 22 अक्टूबर को दिवाली बालीप्रतिपदा की पर ट्रेड‍िंग नहीं होगी.

25 दिसंबर को क्रिसमस पर बाजार बंद रहेगा
हालांक‍ि 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, लेक‍िन अभी तक इसके समय की जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा. आपको बता दें कुछ छुट्टियां ऐसे दिन पर पड़ रही हैं जब पहले से ही शन‍िवार-रव‍िवार होने के कारण ट्रेड‍िंग बंद रहेगी. इन छुट्ट‍ियों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (रविवार) पड़ रहा है. इसी तरह 6 अप्रैल को श्री राम नवमी और 6 जुलाई को मुहर्रम भी रविवार को ही हैं. इसके अलावा, बकरीद 7 जून को (शनिवार) को पड़ रही है.

क‍ितने द‍िन होगी ट्रेड‍िंग
साल 2025 में 14 द‍िन ट्रेड‍िंग बंद रहेगी. इसके अलावा शन‍िवार और रव‍िवार को म‍िलाकर कुल 104 द‍िन का अवकाश रहेगा. कुल 365 द‍िन में से 118 द‍िन (14 द‍िन+104 द‍िन) बाजार में ट्रेड‍िंग नहीं रहेगी. इस तरह बाजार की ट्रेड‍िंग के ल‍िए बकाया द‍िन कुल 247 रहेंगे. निवेशकों और व्यापारियों को इन सभी तारीखों का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे अपनी ट्रेड‍िंग को लेकर प्‍लान‍िंग कर सकें. बीएसई और एनएसई की ऑफ‍िशयल वेबसाइट पर छुट्टियों की पूरी ल‍िस्‍ट दी गई है.

एक नजर में शेयर मार्केट का हॉलिडे कैलेंडर
>> फरवरी: महाश‍िवरात्र‍ि (26 फरवरी)
>> मार्च: होली (14 मार्च), ईद-उल-फितर (31 मार्च)
>> अप्रैल: श्री महावीर जयंती (10 अप्रैल), डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती (14 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल)
>> मई: महाराष्ट्र दिवस (1 मई)
>> अगस्त: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गणेश चतुर्थी (27 अगस्त)
>> अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती/दशहरा (2 अक्टूबर), दिवाली लक्ष्मी पूजन (21 अक्टूबर), दिवाली बलिप्रतिपदा (22 अक्टूबर). नोट: मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर (दिवाली लक्ष्मी पूजन) को आयोजित की जाएगी. इसके टाइम को लेकर घोषणा बाद में की जाएगी.
>> नवंबर: प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव जयंती (5 नवंबर)
>> दिसंबर: क्रिसमस (25 दिसंबर) 

Trending news