Advertisement
trendingNow1526575

इतने लाख करोड़ का है शेयर बाजार, केवल मई महीने में निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़

मई महीने स्टॉक मार्केट का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 4.8 फीसदी गिर गया है. 2019 में भारतीय शेयर बाजार में अभी तक किसी तरह का विकास दर्ज नहीं किया गया है.

दसवें दिन बाजार में सकारात्मक असर दिखाई दिया. (फाइल)
दसवें दिन बाजार में सकारात्मक असर दिखाई दिया. (फाइल)

मुंबई: शेयर मार्केट में पिछले नौ दिनों से गिरावट का दौर था. 10वें दिन बहार दिखाई दी और Sensex 228 अंक चढ़ कर बंद हुआ. NIFTY में भी 74 अंकों का उछाल दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC और SBI में लाभ से बाजार सुधरा है. निवेशकों के लिए अब तक मई महीना काफी बुरा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 2 सप्ताह में निवेशकों ने 104.7 बिलियन डॉलर (करीब 7 लाख करोड़) गंवाये हैं. स्टॉक मार्केट का मार्केट कैप करीब 4.8 फीसदी गिर गया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2019 में भारतीय मार्केट में अभी तक किसी तरह का विकास दर्ज नहीं किया गया है.

पहले नंबर पर अमेरिका
शेयर मार्केट साइज के हिसाब से भारत टॉप-10 देशों में नौवें नंबर पर पहुंच चुका है. भारतीय शेयर मार्केट कैप 2.08 ट्रिलियन (2008 अरब डॉलर) का है. चीन का मार्केट कैप 6.68 ट्रिलियन डॉलर (6680 बिलियन डॉलर) है. पहले नंबर पर अमेरिका है, जिसका मार्केट कैप 31.17 ट्रिलियन (31017 बिलियन) डॉलर है.

सनफार्मा सबसे अधिक 5.87 प्रतिशत लाभ में रहा
सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा सबसे अधिक 5.87 प्रतिशत लाभ में रहा. सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ 37,146.58 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान 37,572.70 अंक के उच्च स्तर और 36,956.10 अंक के निम्न स्तर को छुआ और 227.71 अंकों के लाभ से 37,318.53 अंक पर बंद हुआ. NIFTY 11,151.65 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद 11,294.75 अंक के उच्चस्तर तक गया. कारोबार के दौरान यह 11,108.30 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में निफ्टी 73.85 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,222.05 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले नौ सत्रों में सेंसेक्स 1,940.73 अंक और निफ्टी करीब 600 अंक टूटा था. 

Add Zee News as a Preferred Source
About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news