शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, पहली बार सेंसेक्स 42,000 के पार
Advertisement
trendingNow1625324

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, पहली बार सेंसेक्स 42,000 के पार

सुबह 9.50 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.45 अंकों की उछाल के साथ 42,027.18 का आंकड़ा छू गया. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त शुरुआत देखने को मिल रही है. सुबह 9.50 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.45 अंकों की उछाल के साथ 42,027.18 का आंकड़ा छू गया. साथ ही निफ्टी 39.60 अंकों की बढ़त के साथ 12,382.90 पर खुला.

इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी में जोरदार तेजी देखी गई. वहीं नेस्ले इंडिया लगभग 1.2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. निवेशकों का भरोसा इस शेयर के प्रति बढ़ा है. हिंद यूनिलीवर, पावरग्रिड, और कोटक बैंक में भी मजबूती देखी गई. 

बताते चलें कि देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.90 अंकों की गिरावट के साथ 41,872.73 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,343.30 पर बंद हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारी संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.23 अंकों की तेजी के साथ 41,969.86 पर खुला और 79.90 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 41,872.73 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,969.86 के ऊपरी स्तर और 41,648.11 के निचले स्तर को छुआ था.

Trending news