नई ऊंचाइयों पर शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ रिकॉर्ड स्तर, मिडकैप शेयरों में तेजी
Advertisement

नई ऊंचाइयों पर शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ रिकॉर्ड स्तर, मिडकैप शेयरों में तेजी

फिलहाल, सेंसेक्स 50 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 37,742 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 14 अंक यानि 0.15 फीसदी चढ़कर 11,401 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

नई ऊंचाइयों पर शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ रिकॉर्ड स्तर, मिडकैप शेयरों में तेजी

नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. निफ्टी 11,428.95 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक पहुंचा, जबकि सेंसेक्स ने 37,876.87 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक दस्तक दी. हालांकि, इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 11,400 के पास है, जबकि सेंसेक्स 37,750 के करीब नजर आ रहा है. फिलहाल, सेंसेक्स 50 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 37,742 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 14 अंक यानि 0.15 फीसदी चढ़कर 11,401 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
> 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
> 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया.
> 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.
> 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59  के रिकॉर्ड नए हाई बनाया था.
> 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था.
> 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
> 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था.
> 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
> 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया.
> 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया.

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
> 07 अगस्त को निफ्टी ने 11,428.95 का नया उच्चतम स्तर छुआ.
> 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ. निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया.
> 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55  की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
> 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था.
> 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था. निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
> 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था. निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था.
> 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था.
> इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था.

मिडकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा है. मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, टीवीएस मोटर, आदित्य बिड़ला फैशन और एलआईसी हाउसिंग 3.5-1.9 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, मैक्स फाइनेंशियल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अजंता फार्मा और अदानी एंटरप्राइजेज 7.7-0.75 फीसदी तक लुढ़के हैं. स्मॉलकैप शेयरों में केलटन टेक, केआरबीएल, ईस्टर इंडस्ट्रीज और हनीवेल ऑटो 10-7.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अवंती फीड्स, रोल्टा, कैप्लिन लैब्स, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स और एरो ग्रीनटेक 6.3-5 फीसदी तक तक टूटे हैं.

ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी
ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है. हालांकि बैंकिंग, एफएमसीजी, पावर और कैपिटल गुड्स शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं. बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 27,856 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

दिग्गजों में तेजी
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, एशियन पेंट्स, गेल, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया और टाटा स्टील 2.8-1 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ल्युपिन और पावर ग्रिड 2-0.5 फीसदी तक गिरे हैं.

Trending news