तेजी के साथ खुले भारतीय बाजार, देखिए किन शेयरों में हो रही है जमकर खरीदारी
Advertisement

तेजी के साथ खुले भारतीय बाजार, देखिए किन शेयरों में हो रही है जमकर खरीदारी

विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के दम पर कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजारों की बेहतरीन शुरुआत हुई है.

तेजी के साथ खुले भारतीय बाजार, देखिए किन शेयरों में हो रही है जमकर खरीदारी

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के दम पर कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजारों की बेहतरीन शुरुआत हुई है. सेंसेक्स में 285 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, ये 40,260 के ऊपर बना हुआ है, निफ्टी भी 90 अंकों की मजबूती के साथ खुला है, निफ्टी भी 11850 के ऊपर मजबूती के साथ टिका हुआ है. 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी में करीब 350 अंकों की जोरदार तेजी है, फिलहाल ये 23870 के ऊपर बना हुआ है. बाकी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी शेयरों में तेजी है, इसके अलावा मेटल और FMCG में हल्की खरीदारी का माहौल है. आईटी और फार्मा में सुस्ती दिख रही है. इस वक्त निफ्टी के 42 शेयरों में तेजी है और बाकी 8 शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के सिर्फ 4 शेयरों में कमजोरी दिख रही है, बाकी के 26 शेयरों में खरीदारी का रूझान है. 

निफ्टी में बढ़ने वाले
ONGC, HDFC, एक्सिस बैंक, NTPC, GAIL, ICICI बैंक, पावरग्रिड, कोल इंडिया, HDFC Life, SBI

निफ्टी में गिरने वाले
सिप्ला, डिविस लैब, UPL, TCS, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, रिलायंस, सनफार्मा, 

बैंकिंग में मजबूती
फेडरल बैंक, RBL बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक, SBI, इंडसइंड बैंक

ऑटो में हल्की खरीदारी
टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत फोर्ज, एक्साइड, अमारा राजा बैटरी, बॉश, MRF, मारुति, अशोक लेलैंड, बजाज ऑटो, 

रियल्टी में खरीदारी 
DLF, ओबेरॉय रियल्टी, ओमैक्स, शोभा डेवलपर्स, ब्रिगेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, फीनिक्स

IT शेयरों में सुस्ती
L&T इंफोटेक, माइंडट्री, नौकरी डॉट कॉम, टेक महिंद्रा, एम्फैसिस, इंफोसिस, कोफोर्ज

LIVE TV

Trending news