एक दिन की तेजी के बाद फिर गिरा बाजार, सेंसेक्स 110 अंक टूटा, निफ्टी 11050 के पास बंद
Advertisement
trendingNow1451246

एक दिन की तेजी के बाद फिर गिरा बाजार, सेंसेक्स 110 अंक टूटा, निफ्टी 11050 के पास बंद

दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में कमजोरी का रुख रहा. सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 36,542 के स्तर पर बंद हुआ.

एक दिन की तेजी के बाद फिर गिरा बाजार, सेंसेक्स 110 अंक टूटा, निफ्टी 11050 के पास बंद

नई दिल्ली: दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में कमजोरी का रुख रहा. सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 36,542 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 14 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 11,054 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,939 तक दिन का हाई बनाने में कामयाब रहा. वहीं, उसका निचला स्तर 36,358 का रहा. वहीं, निफ्टी ने 11,145.5 तक दिन की ऊंचाई को छुआ. वहीं, कारोबार के दौरान निफ्टी 10,993 तक फिसल गया.
 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

कौन से शेयर गिरे, कौन चढ़े
कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, वेदांता, L&T, ICICI बैंक, यस बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, सन फार्मा में बढ़त रही. वहीं ITC, SBI, मारुति, TCS, HUL, इंफोसिस, ONGC, कोटक बैंक, HDFC, अडानी पोर्ट्स में गिरावट रही.

आईटी-FMCG इंडेक्स में गिरावट
एनएसई पर 11 में 5 इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.96 फीसदी गिरा. वहीं निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा. हालांकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ.

Trending news