शुरुआती कारोबार में 300 अंक टूआ सेंसेक्स, निफ्टी 11000 के नीचे
Advertisement

शुरुआती कारोबार में 300 अंक टूआ सेंसेक्स, निफ्टी 11000 के नीचे

विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही निवेश्कों का मनोबल कमजोर रहा. गुरुवार सुबह कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 70 अंक गिरकर 37,381.80 के स्तर पर खुला.

शुरुआती कारोबार में 300 अंक टूआ सेंसेक्स, निफ्टी 11000 के नीचे

मुंबई/ नई दिल्ली : विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही निवेश्कों का मनोबल कमजोर रहा. गुरुवार सुबह कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 70 अंक गिरकर 37,381.80 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 50 अंक टूटकर 10,996.05 के स्तर पर खुला और इसी के साथ निफ्टी मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया. कुछ समय बाद शेयर बाजार में और तेज गिरावट देखी गई.

शेयर बाजार का हाल
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.46 बजे सेंसेक्स 288.18 अंक टूटकर 37163.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 79.65 अंक कमजोर होकर 10966.45 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 37,451.84 पर और निफ्टी 11,046.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

अमेरिका और चीन से असमंजस
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक वार्ता शुरू करने को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं होने से बनी असमंजस की स्थिति और वैश्विक आर्थिक विकास की चिंता के बीच प्रमुख एशियाई बाजार में कमजोरी का माहौल रहा, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखाई दिया.

Trending news