शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 217 और निफ्टी 70 अंक टूटा
Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 217 और निफ्टी 70 अंक टूटा

दुनियाभर से मिल रहे कमजोर रुख के कारण बुधवार को देश के शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट का रुख रहा. सेंसेक्स दोपहर करीब 12.30 बजे 217 अंक टूटकर 33,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 217 और निफ्टी 70 अंक टूटा

नई दिल्ली : दुनियाभर से मिल रहे कमजोर रुख के कारण बुधवार को देश के शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट का रुख रहा. सेंसेक्स दोपहर करीब 12.30 बजे 217 अंक टूटकर 33,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 70 अंक गिरकर 10,356 के स्तर पर चल रहा है. इससे पहले धातु, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक गिरा जबकि निफ्टी 10,400 के नीचे चला गया.

  1. 217 अंक टूटकर 33,640 के स्तर पर आया सेंसेक्स
  2. 70 अंक गिरकर 10,356 के स्तर पर चल रहा निफ्टी
  3. चीन पर नए शुल्क लगाने के चलते बाजार में नकरात्मक रुख

अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से हटाने के चलते अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में भी यही रुख देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 166.17 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 33,690.61 अंक पर आ गया. मंगलवार को सेंसेक्स 61.16 अंक गिरा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 37.90 अंक यानी 0.36 प्रतिशत गिरकर 10,388.95 अंक पर आ गया था.

बाजार में इस कारण गिरावट
ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में गिरावट और चीन पर नए शुल्क लगाने की योजना के चलते बाजार में नकरात्मक रुख बना रहा. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1.18 प्रतिशत नीचे और जापान का निक्केई सूचकांक 1.03 प्रतिशत गिर गया. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.46 प्रतिशत नीचे रहा. कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली दिख रही है.

Trending news