बाजार में चमक बरकरार, 307 अंक तेजी पर बंद हुआ सेंसेक्स
Advertisement

बाजार में चमक बरकरार, 307 अंक तेजी पर बंद हुआ सेंसेक्स

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,312 अंक के उच्च स्तर तक गया.

फाइल फोटो.

मुंबई: विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह, व्यापार घाटे में कमी और रुपये में मजबूती से घरेलू शेयर बाजार में उत्साह बना रहा. वाहन, धातु और वित्तीय शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुक्रवार को 307 अंक उछल गया. यह लगातार पांचवां सत्र है जब सेंसेक्स में तेजी रही. इसके अलावा, अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से भी बाजार को समर्थन मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 307.14 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,270 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,312 अंक के उच्च स्तर तक गया. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,003.21 अंक बढ़ा है. 

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 10,888 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 10,900.35 अंक से 10,844.85 अंक के दायरे में रहा. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 861.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 303.52 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.

सप्ताह के पहले दिन तेजी के साथ खुला बाजार, डॉलर के मुकाबले रूपया भी हुआ मजबूत

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे मजबूती के साथ 71.53 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. विश्लेषकों ने कहा कि कच्चे तेल और रुपये में स्थिरता और घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों में तेजी से शेयर बाजार को गति मिली. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा 4.10 प्रतिशत की तेजी रही. इसके बाद पावर ग्रिड के शेयर में 3.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. तूतिकोरीन संयंत्र के मामले में एनजीटी द्वारा तमिलनाडु सरकार के फैसलों को रद्द किये जाने के बाद वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 2.21 प्रतिशत का उछाल आया.

लाभ में रहने वाले सेंसेक्स के अन्य शेयरों में एचडीएफसी (2.89 प्रतिशत), विप्रो (2.01 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.88 प्रतिशत), कोल इंडिया (1.88 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.75 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (1.71 प्रतिशत), आरआईएल (1.70 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.68 प्रतिशत), एनटीपीसी (1.67 प्रतिशत), आईटीसी लिमिटेड (1.61 प्रतिशत), ओएनजीसी (0.95 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (0.71 प्रतिशत) और बजाज ऑटो (0.55 प्रतिशत) रहे.

FY 2017-18: कांग्रेस ने तय सीमा गुजर जाने के बाद भी नहीं किया चंदे का खुलासा

वहीं नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और एसबीआई रहे. इनमें 2.50 प्रतिशत तक की गिरावट रही. 

एशियाई बाजारों में, जापान का निक्की सूचकांक 0.62 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट 0.16 प्रतिशत, हांगकाग का हैंगसेंग 0.02 प्रतिशत, ताइवान 0.14 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 0.08 प्रतिशत बढ़ा. हालांकि, शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे. 

(इनपुट-भाषा)

Trending news