बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 43 अंक, निफ्टी 13 अंकों की कमजोरी के साथ खुला
Advertisement

बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 43 अंक, निफ्टी 13 अंकों की कमजोरी के साथ खुला

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव दिख रहा है. गुरुवार को घरेलू बाजारों की शुरुआत कमजोर रही है. हालांकि, थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. लेकिन, बाजार में काफी तेज उतार-चढ़ाव है.

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है.

नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव दिख रहा है. गुरुवार को घरेलू बाजारों की शुरुआत कमजोर रही है. हालांकि, थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. लेकिन, बाजार में काफी तेज उतार-चढ़ाव है. ओपनिंग के समय सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त नजर आ रही थी. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,520 के करीब तक पहुंचा, जबकि सेंसेक्स ने 34,270 तक दस्तक दी, लेकिन, फिलहाल बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले, सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 34,141 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 13 अंक टूटकर 10,480 अंक पर खुला था.

  1. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार पर दबाव
  2. सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 34,141 पर खुला
  3. निफ्टी 13 अंक गिरकर 10,480 पर खुला

मिडकैप-स्मॉलकैप में खरीदारी
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक चढ़ा हुआ है. 

बुधवार को भी गिरा था बाजार
बुधवार को ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और जीडीपी डाटा जारी होने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 162 अंक गिरकर 34,184 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 61 अंक टूटकर 10,493 अंक पर क्लोज हुआ था.

Trending news