Investment Tips: कम वक्त में कमाना है पैसा? ये इंवेस्टमेंट ऑप्शन कर देंगे मालामाल, फटाफट करें चेक
Advertisement
trendingNow11417062

Investment Tips: कम वक्त में कमाना है पैसा? ये इंवेस्टमेंट ऑप्शन कर देंगे मालामाल, फटाफट करें चेक

Investment Strategy: इंवेस्टमेंट के जरिए कम समय में भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. अगर आप भी कम वक्त में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ इंवेस्टमेंट ऑप्शन पर ध्यान दे सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे शॉर्ट टर्म इंवेस्टमेंट ऑप्शन के बारे में जिनमें निवेश कर कम वक्त में ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है...

इंवेस्टमेंट टिप्स

Investment: कम वक्त में हर कोई अमीर बनना चाहता है. हालांकि अमीर बनने के लिए भी कुछ कोशिशें जरूर करनी होती है. कम वक्त में अगर ज्यादा पैसा मिले तो हर इंसान खुश ही नजर आता है. वहीं इंवेस्टमेंट के जरिए कम समय में भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. अगर आप भी कम वक्त में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ इंवेस्टमेंट ऑप्शन पर ध्यान दे सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे शॉर्ट टर्म इंवेस्टमेंट ऑप्शन के बारे में जिनमें निवेश कर कम वक्त में ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है...

लिक्विड फंड्स (Liquid Funds)
आप अपने पैसे को लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं. इन फंडों में निवेश बचत खाते की तुलना में थोड़ा अधिक रिटर्न दे सकता है क्योंकि वे 91 दिनों में परिपक्व होने वाली Money Market Securities में निवेश करते हैं. ये निवेश सुरक्षित हैं, इसलिए आप किसी भी समय एंट्री और एग्जिट कर सकते हैं. लिक्विड फंड पर टैक्स के बाद रिटर्न 4% से 7% के बीच होता है. लिक्विड फंड का इस्तेमाल कम से कम एक दिन से लेकर 90 दिनों तक के लिए पैसा जमा करने के लिए किया जा सकता है. लिक्विड फंड शायद ही कभी अपने नेट एसेट वैल्यू (NAV) में गिरावट देखते हैं. जैसे ही आप इसे भुनाते हैं, पैसा आपके खाते में दो से तीन कारोबारी दिनों के भीतर जमा कर दिया जाता है.

अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड (Ultra Short Duration Funds)
अल्ट्रा-शॉर्ट ड्यूरेशन फंड एक Debt Fund है जो कंपनियों को 3 से 6 महीने की अवधि के लिए उधार देता है. चूंकि इन फंडों की लोन अवधि कम होती है, इसलिए इनमें लिक्विड फंड की तुलना में थोड़ा अधिक जोखिम होता है, लेकिन ये अभी भी निवेश करने के लिए सबसे कम जोखिम वाली योजनाओं में से है. वे उन लोगों के लिए आदर्श हैं जो कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों के लिए पैसे अलग रखना चाहते हैं. कम से कम तीन महीने के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के पास पैसा खोने का जोखिम शून्य के करीब होगा.

मनी मार्केट फंड (Money Market Funds)
जोखिम के मामले में ये म्यूचुअल फंड उद्योग में उपलब्ध सबसे कम जोखिम वाले उत्पाद हैं. आमतौर पर मनी मार्केट फंड अल्पकालिक सरकारी उपकरणों जैसे कॉल मनी मार्केट, कमर्शियल पेपर, ट्रेजरी बिल और तीन महीने और एक साल के बीच मैच्योरिटी वाली बैंक सीडी में निवेश करते हैं. डिफॉल्ट और ब्याज दर में उतार-चढ़ाव का जोखिम न्यूनतम है.

पोस्ट ऑफिस सावधि जमा (Post Office Term Deposits)
Post Office Term Deposits आपके घर के पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस में एक साल के लिए खोले जा सकते हैं. भारत सरकार इन FD पर बैंक FD की तरह पूरी तरह से गारंटी देती है. इनमें एक साल का लॉक-इन है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news