Gold-Silver Rate: पिछले हफ्ते कुछ गिरने के बाद फिर से सोने-चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी है. सोमवार को सोने-चांदी दोनों के भाव फिर से चढ़ गए. चांदी एक झटके में 828 रुपये चढ़कर 90 हजार रुपये प्रति किलो के पार हो गया तो वहीं सोने की कीमत में भी बड़ी बढ़ोतरी आई.
Trending Photos
Gold-Silver Rate: पिछले हफ्ते कुछ गिरने के बाद फिर से सोने-चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी है. सोमवार को सोने-चांदी दोनों के भाव फिर से चढ़ गए. चांदी एक झटके में 828 रुपये चढ़कर 90 हजार रुपये प्रति किलो के पार हो गया तो वहीं सोने की कीमत में भी बड़ी बढ़ोतरी आई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 134 रुपए महंगा होकर 72162 रुपए पर पहुंच गया है, वहीं एक किलो चांदी की कीमत 90590 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
चांदी 90 हजार रुपये के पार
सोमवार को सोने-चांदी दोनों की कीमत में तेजी आई. आज एक किलो चांदी 828 रुपए महंगी होकर 90590 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बीते हफ्ते जहां सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल थी तो वहीं इस हफ्ते के पहले दिन ही दोनों महंगे होने लगे. 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका सोना बीते हफ्ते गिरकर 71 हजार के करीब पहुंच गया था. सोमवार को इसमें फिर से तेजी आने लगी. आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 72162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
24 कैरेट से 18 कैरेट वाले सोने की कीमत
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी के रेट के मुताबिक आज...
24 कैरेट वाले सोने की कीमत 72162 रुपये प्रति 10 ग्राम.
23 कैरेट वाले सोने की कीमत 71873 रुपये प्रति 10 ग्राम.
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 66100 रुपये प्रति 10 ग्राम.
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 54122 रुपये प्रति 10 ग्राम.
14 कैरेट वाले सोने की कीमत 42215 रुपये प्रति 10 ग्राम.
1 किलो चांदी की कीमत 89797 रुपये से बढ़कर 90590 रुपये पर पहुंच गई.
सोना-चांदी के वैश्विक कीमत में भी तेजी
ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी है. वैश्विक बाजार कॉमेक्स पर सोने की वायदा भाव 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 2368.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया तो वहीं हाजिर भाव 2343.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 0.52 डॉलर की तेजी के साथ 31.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
कहां तक जाएगा सोना
सोने की कीमत जिस रफ्तार से बढ़ रही है, वो लोगों की खरीद से बाहर होता जा रहा है. सोने की कीमत में तेजी का दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है. सोने में बढ़ते निवेश के चलते उसकी कीमत बढ़ती जा रही है. इस साल में अब तक सोने के दाम 8810 रुपए बढ़ चुके हैं. जो सोना 1 जनवरी 2024 को 63352 रुपए पर पर बिक रहा था, अब 72162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं चांदी 73395 रुपए से बढ़कर 90590 रुपए पर पहुंच गया. सोने की कीमत में जारी तेजी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है. HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक सोने और चांदी एक साल के भीतर 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार जा सकती है.