Trending Photos
SpiceJet Airlines News: गिरते बाजार में आज स्पाइसजेट एयरलाइंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली. स्पाइजेट के स्टॉक में 14 नवंबर के कारोबारी सत्र में शानदार रिकवरी हासिल की. इस तेजी के पीछे वो खबर है, जिसने निवेशकों को उत्साहित कर दिया. दरअसल स्पाइसजेट ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा के साथ 763 करोड़ रुपये के विवाद को सुझला लिया है. स्पाइसजेट और कनाडा की ईडीसी के बीच 9.08 करोड़ अमेरिकी डॉलर का विवाद सुलझ लगा है. इस खबर का असर स्पाइसजेट के शेयर पर देखने को मिला. खबर के आने के बाद स्पाइजेट के स्टॉक में 5.41 फीसदी की उछाल के साथ 56.70 रुपये पर पहुंच गए.
सस्ते में निपटाया विवाद
वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने EDC के साथ लंबे वक्त से चल रहे विवाद को आखिरकार निपटा लिया है. एयरलाइंस ने 90.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 763 करोड़ रुपये की देनदारी विवाद को 22.5 मिलियन डॉलर में निपटा लिया है. यानी इस विवाद के साथ ही एयरलाइंस ने 68.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 574 करोड़ रुपये की बचत कर ली है. इस खबर के आने के साथ ही निवेशक 56 रुपये वाले स्पाइसजेट के शेयर को खरीदने में जुट गए.
हासिल किया 13 विमानों का मालिकाना हक
स्पाइसजेट ने कनाडा की ईडीसी के साथ विवाद सुलझाया लिया है. विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा के साथ 9.08 करोड़ अमेरिकी डॉलर का विवाद सुलझाने की जानकारी दी. 2.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर में विमानन कंपनी 13 क्यू400 विमानों का स्वामित्व लेगी. कंपनी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई.
संकटग्रस्त एयरलाइन ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसने 13 ईडीसी-वित्तपोषित क्यू400 विमानों का पूर्ण स्वामित्व भी हासिल कर लिया है और इस विकास से परिचालन लागत को कम करने में मदद मिलेगी. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उसने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (ईडीसी) के साथ 9.08 करोड़ अमेरिकी डॉलर (763 करोड़ रुपये) के विवाद को कुल 2.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर में पूरी तरह से सुलझा लिया है. स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि इस समाधान से विमानन कंपनी को मजबूत बही-खाते के साथ आगे बढ़ने और क्यू400 विमानों को यथाशीघ्र सेवा में वापस लाने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी.