SBI जल्द बंद कर देगा ये 4 सर्विस, करोड़ों ग्राहकों के लिए जानना जरूरी
Advertisement
trendingNow1462719

SBI जल्द बंद कर देगा ये 4 सर्विस, करोड़ों ग्राहकों के लिए जानना जरूरी

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आने वाले दो महीनों में अपनी 4 बैंकिंग सेवाओं को बंद करने जा रहा है. इन सेवाओं को बंद करने के लिए एसबीआई की तरफ से घोषणा की जा चुकी है.

SBI जल्द बंद कर देगा ये 4 सर्विस, करोड़ों ग्राहकों के लिए जानना जरूरी

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आने वाले दो महीनों में अपनी 4 बैंकिंग सेवाओं को बंद करने जा रहा है. इन सेवाओं को बंद करने के लिए एसबीआई की तरफ से घोषणा की जा चुकी है. SBI नगद निकासी पर कुछ प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. वहीं इसकी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं में भी कुछ बदलाव होंगे. आगे पढ़िए SBI की सेवाओं में क्या बदलाव होंगे.

बंद हो जाएंगे SBI के डेबिट कार्ड
RBI के निर्देश के अनुसार बैंकों को अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारित एटीएम कार्ड को बंद करना है. इन एटीएम कार्ड की क्लोनिंग होने की संभावना रहती है. RBI के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक 31 दिसंबर से अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारित एटीएम कम डेबिट कार्ड बंद करने जा रहा है. ऐसे में यदि आपके पास ऐसा कार्ड है तो जल्द से जल्द अपना कार्ड बदल लें. एसबीआई की ओर से चिप वाले कार्ड निशुल्क दिए जा रहे हैं.

पैसे निकालने में इन बातों का रखें ध्यान
एसबीआई के ग्राहक 1 नवंबर से एटीएम कार्ड के जरिये 20 हजार रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे. पहले बैंक के ग्राहक एटीएम के जरिए 40 हजार रुपये की राशि निकाल सकते थे. एसबीआई की ओर से कैशलेस व डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.

मोबाइल बैंकिंग में भी SBI कर रहा बदलाव
यदि आने अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है तो आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा या ऑनलाइन बैंकिंग सेवा बंद हो सकती है. इस बारे में बैंक की ओर से लगातार नोटिफिकेशन भेज कर ग्राहकों को जागरूक भी किया जा रहा है. अब तक जिन ग्राहकों ने अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया है उन्हें जल्द से जल्द अपना नंबर लिंक करा लेना चाहिए.

बंद हो जाएगा SBI Buddy
भारतीय स्टेट बैंक अपना मोबाइल वॉलेट SBI Buddy 1 नवंबर से बंद करने जा रहा है. हालांकि बैंक के अनुसार इस वॉलेट सेवा को बंद किया जा चुका है. लेकिन जिन ग्राहकों के पैसे इस वॉलेट में पड़े हैं वो पैसे कैसे वापस ले सकते हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

Trending news