Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 200 अंक चढ़ा
Advertisement
trendingNow11193438

Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 200 अंक चढ़ा

ग्लोबल मार्केट के मिलेजुले कारोबारी संकेत के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. शुक्रवार को र‍िकॉर्ड हाइक के साथ बंद हुए घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को मामूली तेजी आई.

Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 200 अंक चढ़ा

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट के मिलेजुले कारोबारी संकेत के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. शुक्रवार को र‍िकॉर्ड हाइक के साथ बंद हुए घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को मामूली तेजी आई. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स बढ़कर 54,459.95 पर खुला, वहीं न‍िफ्टी 16,290.95 पर ओपन हुआ. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर में तेजी देखी गई. आज के ट्रेडिंग सेशन में ऑटो स्‍टॉक में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

अमेर‍िकी बाजार के 52 हफ्ते के न‍िचले स्‍तर से संभलने, पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती और स्‍टील-सीमेंट सस्‍ता होने की उम्‍मीद से जानकारों को आज बाजार में तेजी की उम्‍मीद है. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में Maruti, Hero Motocorp, NTPC, मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर हैं. वहीं टॉप लूजर की ल‍िस्‍ट में टाटा स्‍टील, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील, ह‍िंडाल्‍को, आईटीसी और कोल इंड‍िया हैं.

अमेरिकी बाजार में मिली जुली क्लोजिंग

उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के अंत में अमेरिकी बाजार में मिली जुली क्लोजिंग हुई है. डाओ जोंस 900 प्‍वाइंट की रेंज में ट्रेड करने के बाद सपाट रहा. वहीं डाओ 625 अंक सुधरकर बंद हुआ है. नैस्डेक इंट्राडे में 4 प्रत‍िशत फिसला लेक‍िन अंत में 0.30 फीसदी ग‍िरकर बंद हुआ.

शुक्रवार को र‍िकॉर्ड तेजी

इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार र‍िकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ था. भारी ल‍िवाली के कारण शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 1534.16 अंक की बढ़त के साथ 54,326.39 पर और 50 अंक वाला न‍िफ्टी 456.75 अंक की तेजी के साथ 16,266.15 पर बंद हुआ था.

Trending news