Stock Market Update: ग‍िरकर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 412 अंक लुढ़का
Advertisement
trendingNow11166076

Stock Market Update: ग‍िरकर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 412 अंक लुढ़का

Share Market Update : शेयर बाजार में मंगलवार को आई तेजी के बाद बुधवार सुबह फ‍िर से ग‍िरावट देखने को म‍िली. सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ने ही लाल न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की.

Stock Market Update: ग‍िरकर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 412 अंक लुढ़का

Share Market Update : अमेर‍िकी शेयर बाजार में ग‍िरावट का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी द‍िखाई द‍िया. मंगलवार को हरे न‍िशान के साथ बंद हुए शेयर बाजार में बुधवार सुबह ग‍िरावट देखी गई. सेंसेक्‍स 373 अंक की ग‍िरावट के साथ 56,983.68 के स्‍तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में न‍िफ्टी में भी ग‍िरावट देखी गई. 'न‍िफ्टी 50' 127.45 अंक टूटकर 17073.35 पर खुला.

बजाज फाइनेंस भी नीचे आया

प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के केवल दो शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. तिमाही नतीजे जारी होने के बाद बजाज फाइनेंस 3 फीसदी तक लुढ़का है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 772 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1203 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

नैस्डेक में 4 फीसदी की भारी गिरावट

दूसरी तरफ दुन‍ियाभर के बाजार में भी ग‍िरावट देखने को म‍िली. अमेरिकी शेयर बाजार डाओ जोंस 800 अंक लुढ़ककर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक में 4 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली. यह 18 महीने की सबसे बड़ी गिरावट है. टेस्ला का शेयर भी 2 फीसदी टूट गया.

मंगलवार को ये रहा बाजार का हाल

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में पिछले दो सत्र से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई (BSE) सेंसेक्‍स करीब 777 अंक उछलकर 57,356.61 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 246.85 अंक की बढ़त के साथ 17,200.80 पर बंद हुआ.

कैसी रही रुपये की शुरुआत

आज के कारोबार में रुपये की भी कमजोर शुरुआत हुई. बुधवार सुबह ये 9 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 76.67 पर खुला। मंगलवार शाम को रुपया 76.58 के स्‍तर पर बंद हुआ था. 

Trending news