Stock Market पर रखते हैं नजर तो नोट कर लें 2024 के ये 14 दिन, बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, NSE ने जारी की लिस्ट
Advertisement
trendingNow12022156

Stock Market पर रखते हैं नजर तो नोट कर लें 2024 के ये 14 दिन, बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, NSE ने जारी की लिस्ट

Stock Market Holiday List: न्यू ईयर शुरू होने से पहले आप ये जान लें कि अगले साल बाजार में किस-किस दिन ट्रेडिंग नहीं होगी. अगर आप भी मार्केट में पैसा लगाते हैं या फिर दिलचस्पी रखते हैं तो शेयर मार्केट की छुट्टियों का कैलेंडर पहले ही नोट कर लें.

Stock Market पर रखते हैं नजर तो नोट कर लें 2024 के ये 14 दिन, बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, NSE ने जारी की लिस्ट

Stock Market Holidays 2024: साल 2024 शुरू होने में बस कुछ ही दिन का समय रह गया है. 10 दिन बाद नया साल आ जाएगा. न्यू ईयर शुरू होने से पहले आप ये जान लें कि अगले साल बाजार में किस-किस दिन ट्रेडिंग नहीं होगी. अगर आप भी मार्केट में पैसा लगाते हैं या फिर दिलचस्पी रखते हैं तो शेयर मार्केट की छुट्टियों का कैलेंडर पहले ही नोट कर लें.

स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) ने 2024 में शेयर मार्केट हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. हफ्ते में शनिवार और रविवार के अलावा कई त्योहारों और जयंती पर स्टॉक मार्केट बंद रहते हैं तो आप ये लिस्ट पहले ही चेक कर लें. पूरे साल में साप्ताहिक अवकाश के अलावा स्टॉक मार्केट 14 दिन बंद रहेगा. 

साल 2024 में स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट (Stock Market Holiday List in 2024)

>> 26 जनवरी 2024 - शुक्रवार - गणतंत्र दिवस के मौके पर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. 
>> 8 मार्च 2024- शुक्रवार - महाशिवरात्रि की वजह से बंद रहेंगे बाजार
>> 25 मार्च 2024 - सोमवार -  होली के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
>> 29 मार्च 2024 - शुक्रवार - गुड फ्राइडे की वजह से शेयर मार्केट बंद रहेगा.
>> 11 अप्रैल 2024 - गुरुवार - ईद-उल-फितर (रमजान ईद) की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा.
>> 17 अप्रैल 2024 - बुधवार - रामनवमी की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा.
>> 1 मई 2024 - बुधवार - महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
>> 17 जून 2024 - सोमवार - इस दिन बकरीद के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
>> 17 जुलाई 2024- बुधवार - मुहर्रम की वजह से स्टॉक मार्केट बंद रहेगा.
>> 15 अगस्त 2024 - गुरुवार - स्वतंत्रता दिवस के कारण स्टॉक मार्केट बंद रहेगा.
>> 2 अक्टूबर 2024 - बुधवार - गांधी जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.
>> 1 नवंबर 2024 - शुक्रवार - दिवाली के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.
>> 15 नवंबर 2024 - शुक्रवार - गुरुनानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.
>> 25 दिसंबर 2024- बुधवार - क्रिसमस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.

दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है

इसके अलावा साल 2024 में मुहूर्त ट्रेडिंग की बात की जाए तो इसके समय की जानकारी बाद में दी जाएगी. हर साल दिवाली पर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. यह शाम को करीब 1 घंटे के लिए होती है. निवेशक इसमें पैसा लगाना काफी शुभ मानते हैं. इसके साथ ही कई निवेशक इस दिन से बाजार में ट्रेडिंग शुरू करते हैं.  

Trending news