Stock Market Update: स्टॉक मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में क्लोज, इन बड़े शेयर्स ने लगाया चूना
Advertisement
trendingNow11257363

Stock Market Update: स्टॉक मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में क्लोज, इन बड़े शेयर्स ने लगाया चूना

Stock Market Closing Update on 14 July 2022: शेयर बाजार में आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 98.00 अंक यानी 0.18% की गिरावट के साथ 53,416.15 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 28.00 अंक यानी 0.18% की कमी के साथ 15,938.65 अंकों पर बंद हुआ है.

Share Market Update

Stock Market Updates: शेयर बाजार में पिछले कई कारोबारी सत्र से अच्छी खबर नहीं आ रही है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में गिरावट हुई है. हालांकि आज बाजार हरे निशान के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद लाल निशान में बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 98.00 अंक यानी 0.18% की गिरावट के साथ 53,416.15 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 28.00 अंक यानी 0.18% की कमी के साथ 15,938.65 अंकों पर बंद हुआ है.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?

अमेर‍िका में महंगाई के र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचने और ग्लोबल मार्केट के म‍िले-जुले रुख के बीच गुरुवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार में हर‍ियाली देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स शुरुआत में 174.47 अंक चढ़कर 53,688.62 के स्‍तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी सूचकांक करीब 54 अंक चढ़कर 16,018.85 के स्‍तर पर खुला. बाजार खुलने के कुछ देर बार दोनों सूचकांक में देखी गई.

ग्‍लोबल मार्केट में भी नरमी 

दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िल रहे हैं. अमेरिका में जून महीने का महंगाई आंकड़ा आने के बाद अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. डाओ जोंस 450 अंक की रेंज के ट्रेड के बीच 200 अंक ग‍िरकर बंद हुआ. नैस्डेक में हल्की गिरावट देखने को मिली है. यूरोपीय बाजार में 1 प्रत‍िशत तक की गिरावट देखने को मिली. एशियन मार्केट में भी बिकवाली हावी रही.

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 14 जुलाई को फिर बड़ी गिरावट दिखी है. आज एलआईसी के शेयर में 3.85 यानी 0.54% की गिरावट हुई है और यह 715.00 रुपये पर पहुंच गया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news